विज्ञापन

क्लास में लड़के ने गाया देखा एक ख्वाब..., सुरीली आवाज़ सुन मंत्रमुग्ध हुए लोग, टीचर का रिएक्शन दिल जीत लेगा

@rahul_chundawat63 द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में उनके क्लासमेट और टीचर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं जब वह फिल्म सिलसिला का रोमांटिक ट्रैक गाते हैं.

क्लास में लड़के ने गाया देखा एक ख्वाब..., सुरीली आवाज़ सुन मंत्रमुग्ध हुए लोग, टीचर का रिएक्शन दिल जीत लेगा
क्लास में लड़के ने गाया देखा एक ख्वाब..., सुरीली आवाज़ सुन मंत्रमुग्ध हुए लोग

सोशल मीडिया पर अक्सर अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने वाले लोगों के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. अब बॉलीवुड के क्लासिक गाने देखा एक ख्वाब पर एक स्कूली बच्चे का गाना गाते हुए एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के अंत में लड़के के टीचर की अनमोल प्रतिक्रिया ने ऑनलाइन लोगों का दिल जीत लिया है.

@rahul_chundawat63 द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में उनके क्लासमेट और टीचर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं जब वह फिल्म सिलसिला का रोमांटिक ट्रैक गाते हैं. उनकी मधुर आवाज से पूरी क्लास गूंज उठती है, जिससे हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. हालांकि, क्लिप के अंत में टीचर की गर्मजोशी भरी मुस्कान दर्शकों का दिल जीत लेती है. एक शब्द भी कहे बिना, उनकी प्रतिक्रिया राहुल के परफॉर्मेंस के लिए महसूस किए गए गर्व और सराहना को पूरी तरह से दिखाती है.

देखें Video:

सोशल मीडिया यूजर्स राहुल की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज से फूले नहीं समा रहे हैं. कई दर्शकों ने कहा कि उनकी सराहना दिखाने के लिए एक लाइक काफी नहीं है. एक यूजर ने लिखा, "भाई, माफ करना मैं केवल एक लाइक ही दे सकता हूं," जबकि दूसरे ने कहा, "इंस्टाग्राम को एक लाइक की सीमा हटा देनी चाहिए," उन्होंने आगे कहा, "सरस्वती जी आपकी आवाज में खुद बसती हैं."

बता दें कि देखा एक ख्वाब 1981 के बॉलीवुड क्लासिक सिलसिला का एक सदाबहार गाना है, जिसे लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने खूबसूरती से गाया है. अमिताभ बच्चन और रेखा की विशेषता वाला यह ट्रैक आज भी रोमांटिक लोगों का पसंदीदा बना हुआ है.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com