विज्ञापन

गिलासों के ऊपर पानी से भरी मटकी रखकर लड़के ने लगाए ठुमके, वीडियो देख लोगों का खुला का खुला रह गया मुंह

इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक सुपर टैलेंटेड लड़के का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें वह सिर पर मटका रखकर जबरदस्त डांस करता हुआ नजर आ रहा है. लड़की के भेष में वीडियो में नजर आ रहा लड़का दरअसल, एक लोक नृत्य परफॉर्म कर रहा है.

गिलासों के ऊपर पानी से भरी मटकी रखकर लड़के ने लगाए ठुमके, वीडियो देख लोगों का खुला का खुला रह गया मुंह
लड़के ने किया ऐसा लोक नृत्य कि लड़कियां हो जाएं फेल

सोशल मीडिया पर फनी और अजीबोगरीब वीडियोज के अलावा कई बार रियल टैलेंट भी देखने को मिलता है. अपनी कला और स्किल्स से कई बार इन्फ्लुएंसर्स लोगों को इम्प्रेस कर जाते हैं. रेगुलर वीडियो बनाने वाले इन्फ्लुएंसर्स के अलावा असली टैलेंट दिखाने वाले देसी कलाकारों के रैंडम वीडियोज भी खूब वायरल होते हैं. देसी कलाकार अपने जबरदस्त टैलेंट की वजह से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरते हैं. इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक सुपर टैलेंटेड लड़के का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें वह सिर पर मटका रखकर जबरदस्त डांस करता हुआ नजर आ रहा है. लड़की के भेष में वीडियो में नजर आ रहा लड़का दरअसल, एक लोक नृत्य परफॉर्म कर रहा है.

गिलासों के ऊपर पानी भरी मटकी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर घाघरा-चोली पहन लड़की के भेष में जबरदस्त डांस कर रहे लड़के का वीडियो काफी चर्चाएं बटोर रहा है. सिर पर कई गिलासों के ऊपर पानी से भरी मटकी रखकर डांसर जबरदस्त डांस कर रहा है. डांसर के संतुलन बनाने की क्षमता के नेटिजन्स कायल हो गए हैं. यह डांस वीडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी तारीफ और चर्चा बटोर रहा है. वीडियो में डांसर कुछ सेकेंड तक पैरों को भी थपथपाता है, जिससे वाइब्रेट होकर मटके का पानी स्टेज पर गिरता है. वीडियो में नजर आ रहा लड़का दरअसल, राजस्थान का एक फेमस लोक नृत्य परफॉर्म कर रहा है, जिसे भवाई कहा जाता है.

यहां देखें वीडियो

राजस्थान में फेमस, लेकिन गुजरात से हुई थी शुरुआत

भवाई एक तरह का लोक नृत्य है, जो राजस्थान में काफी पॉपुलर है. इस डांस फॉर्म में स्त्री या पुरुष एक साथ कई मटकों या गिलासों के ऊपर मटके को बैलेंस करते हुए डांस करते हैं. ढोलक की थाप के अलावा सारंगी, हारमोनियम और झांझर जैसे वाद्य यंत्रों की धुन पर कलाकार भवाई नृत्य करते हैं. राजस्थान के कई आदिवासी समूह पारंपरिक रूप से भवाई डांस परफॉर्म करते हैं. राजस्थान में फेमस इस डांस फॉर्म की शुरुआत सबसे पहले गुजरात राज्य में हुई थी.

ये भी देखेंः- चलते ट्रक में झूला-खाट का मजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हौसला हो तो क्या नहीं हो सकता, दोनों हाथों से दिव्यांग होकर भी दिखाया फुटबॉल का 'जादू', देख हर कोई रह गया हक्का-बक्का
गिलासों के ऊपर पानी से भरी मटकी रखकर लड़के ने लगाए ठुमके, वीडियो देख लोगों का खुला का खुला रह गया मुंह
आसमान में गलत जगह से निकल आया तारा तो शख्स ने बुला ली पुलिस, वर्दी वालों ने भी खूब लिए मजे
Next Article
आसमान में गलत जगह से निकल आया तारा तो शख्स ने बुला ली पुलिस, वर्दी वालों ने भी खूब लिए मजे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com