विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2025

बिना पैसे खर्च किए बच्चे ने छोटी सी साइकिल को बना डाला बाइक, देखकर फटी रह जाएंगी आंखें, यूजर्स बोले- क्या दिमाग पाया है

वीडियो में दिख रहे इस बच्चे ने अपनी साइकिल को स्पोर्ट्स बाइक जैसी आवाज़ देने के लिए बड़ा ही अनोखा जुगाड़ किया है. यह क्रिएटिविटी देखकर इंटरनेट की जनता दंग है.

बिना पैसे खर्च किए बच्चे ने छोटी सी साइकिल को बना डाला बाइक, देखकर फटी रह जाएंगी आंखें, यूजर्स बोले- क्या दिमाग पाया है
बिना पैसे खर्च किए बच्चे ने छोटी सी साइकिल को बना डाला बाइक

जुगाड़ के मामले में बड़ों का ही नहीं बल्कि बच्चों का दिमाग भी तेजी से चलता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप इस विदेशी बच्चे की तरीफ करते नहीं थकेंगे. क्योंकि इस बच्चे ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो शायद कोई बड़ा भी जल्दी ने सोच पाए. वीडियो में दिख रहे इस बच्चे ने अपनी साइकिल को स्पोर्ट्स बाइक जैसी आवाज़ देने के लिए बड़ा ही अनोखा जुगाड़ किया है. यह क्रिएटिविटी देखकर इंटरनेट की जनता दंग है और खुद को बच्चे की तारीफ करने से रोक नहीं पा रही है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा स्टाइल में सड़क पर अपनी साइकल भगा रहा है, जिसमें से स्पोर्ट बाइक जैसी व्रूम-व्रूम जैसी आवाज़ आ रही है. असल में उसने अपनी साइकिल के अगले पहिए में एक खाली कैन फंसा दिया है, जो एक डोर और पाइप से एक्सीलेटर जैसा काम कर रहा है. जैसे ही बाइक साइकिल के हैंडल में फंसे पाइप को घुमाता है, कैन हलचल में आ जाता है और एकदम से बाइक जैसी आवाज़ निकालने लगती है.

देखें Video:

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @emo_999.9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अबतक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 24 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.  यूजर्स बच्चे की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि ये वीडियो देखकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- बचपन में हम भी ऐसे जुगाड़ करते थे, लेकिन ये मास्टरमाइंड निकला. दूसरे यूजर ने लिखा- गूगल में इंजीनियर बनने से पहले की कहानी. तीसरे ने लिखा- ऐसे ही बच्चों से दुनिया आगे बढ़ रही है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com