विज्ञापन

मुंबई लोकल में अचानक उठकर अफलातून डांस करने लगा लड़का, देख लोगों की निकल गईं चीखें

धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का चलती ट्रेन के अंदर अफलातून डांस करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.

मुंबई लोकल में अचानक उठकर अफलातून डांस करने लगा लड़का, देख लोगों की निकल गईं चीखें

Mumbai Local Viral Dance Video: रील के इस जमाने में कुछ लोगों पर डांस का फीवर कुछ इस कदर चढ़ा है कि, उन्हें जहां मौका मिले वो वहीं अपना टैलेंट दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. सोशल मीडिया की लाइमलाइट बटोरने के लिए कभी कोई अजीबोगरीब हरकतें करते हुए लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करता है, तो कोई अपने टैलेंट से लोगों के होश उड़ा देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का चलती ट्रेन के अंदर अफलातून डांस करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.

180 डिग्री पर घुमा ली बॉडी (Local Train Me Dance Ka Viral Video)

देखा जाए तो रील के मामले में मुंबई लोकल भी दिल्ली मेट्रो को टक्कर देने में बिल्कुल पीछे नहीं है. रोजाना ऐसे कई अतरंगी वीडियो इंटरनेट पर पलक झपकते ही वायरल हो जाते हैं, जिनमें लोगों का कारनामा कई बार सोचने पर मजबूर कर देता है, जैसा कि वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. देखा जा सकता है कि, कैसे एक लड़का चलती ट्रेन में'तेरी चुनरिया' गाने के नए वर्जन पर अजीबोगरीब तरीके से जबरदस्त डांस कर रहा है, जिसे देखकर आसपास बैठे पैसेंजर्स शॉक्ड रह जाते हैं. वीडियो में लड़का अपनी बॉडी को मोड़कर बेहतरीन डांस मूव्स दिखा रहा है, जो यकीनन हैरान कर देने वाले हैं. लड़के के इस अद्भुत टैलेंट को देखकर जहां कुछ लोग उसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वहीं कुछ लोग जमकर मौज भी ले रहे हैं.

यहां देखें वीडिय

'हे भगवान अरे भाई रुको जरा सब्र करो' (ladke ka dance video)

X पर इस कमाल के वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 39 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई तू आदमी है या रोबोट.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हे भगवान अरे भाई रुको जरा सब्र करो.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'भाई रबड़ के पुतले हो क्या?' चौथे यूजर ने लिखा, 'अरे यार ये क्या है? गजब का टैलेंट है बंदे में.' पांचवे यूजर ने लिखा, 'किसी दिन भूल गया किधर से घुमा था फिर क्या होगा.'

ये भी देखेंः- विदेशी म्यूजिक पर छत्तीसगढ़िया DJ का ट्विस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं