Boy Dances on Aaj Ki Raat Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन मनोरंजन बढ़ता जा रहा है. रील्स ने लोगों के साथ-साथ जमाने को भी बदल दिया है. क्या बूढ़ा, क्या जवान, महिला और बच्चे अब सबने लाज-शर्म को भूल खुलकर जीने का फैसला कर लिया है. अब जिसे देखो इंस्टा रील बनाने में मशगूल है. बस एक गाना आने की देर होती है और नए गाने पर तुरंत लाखों रील इंस्टाग्राम पर दौड़ पड़ती है. अभी फिलहाल 'स्त्री 2' के गाने 'आई नहीं' और 'आज की रात' का खुमार लोगों पर चढ़ा हुआ है. अब 'स्त्री 2' के पॉपुलर सॉन्ग 'आज की रात' पर एक बच्चे ने ऐसे कमर मटकाई है कि अगर तमन्ना भाटिया देख ले तो शर्मा जाए. आज की रात पर इस बच्चे का डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और लोग इस बच्चे के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
'आज की रात' पर बच्चे ने मटकाई कमर (Boy Dance Viral On Aaj Ki Raat)
सॉन्ग 'आज की रात' पर बच्चे के इस डांस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक गली में यह बच्चा अपने साथ के बच्चों के साथ तमन्ना भाटिया की तरह पूरी अदा दिखाकर नाच रहा है. इस बच्चे का ध्यान सिर्फ अपने डांस और खूबसूरत एक्सप्रेशन पर है. इस बच्चे के चारों तरफ बच्चे और आसपास के लोग हैं, लेकिन इसका ध्यान सिर्फ अपने डांस पर है. अब सोशल मीडिया पर इस बच्चे के धांसू डांस की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब लाइक बटोर रहा है.
देखें Video:
बच्चे के डांस पर फिदा हुए लोग ( Boy Dance Viral On Internet)
सॉन्ग 'आज की रात' पर इस बच्चे के डांस पर धड़ल्ले से लाइक आ रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'इस बच्चे ने तो तमन्ना भाटिया को भी फेल कर दिया'. एक और यूजर लिखता है, 'इस बच्चे का वीडियो वायरल होना चाहिए'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, भाई के डांस में डेडिकेशन दिख रहा है'. एक और यूजर लिखता है, 'फ्यूचर कोरियोग्राफर'. वहीं, अब इस बच्चे के डांस पर लोगों के मुंह से तारीफ के शब्द निकल रहे हैं. एक भी यूजर ने बच्चे के हौसले को कम नहीं किया है, बल्कि इससे आगे बढ़ने की कामना कर रहे हैं. बच्चे के डांस पर यूजर्स ने रेड हार्ट और फायर इमोजी की बौछार कर दी है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं