Woman 10-Day Leave Gets Approved In 2 Minutes: हर ऑफिस का वर्क कल्चर अलग होता है. काम करने के तरीके के अलावा काम का दवाब भी उतना ही ज्यादा होता है. इस बीच छुट्टी मांगना आसान नहीं होता है. अगर छुट्टी मांग भी लो, तो लीव एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाने पर कई बार काफी शर्मिंदगी भी उठानी पड़ जाती है, लेकिन जरा सोचिए क्या हो अगर आपके 10 दिन की छुट्टी को आपका बॉस महज 2 मिनट में मंजूर कर दे, यही नहीं एक 'हैव फन' का मैसेज भी कर दे, तो यकीनन कुछ लोगों के लिए ये किसी सुनहरे सपने से कम नहीं होगा. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही पोस्ट इन दिनों चर्चा में हैं.
जानिए क्या है पूरा माजरा
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, जिसे अब एक्स (X) कहा जाता है, पर @AkanshaDugad नाम की एक यूजर ने एक वॉट्सऐप चैट की फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, 'हाई पूजा, मैं इस महीने की 15 तारीख के आसपास एक ट्रिप प्लान कर रही हूं. क्या ऐसा मुमकिन है कि, मुझे इस महीने 15 से 25 (तारीख) तक छुट्टी मिल जाए? इस पर महज 2 मिनट के अंदर ही पूजा का जवाब आता है, 'यस, हैव फन' (बिल्कुल, मजे करो)' वायरल पोस्ट में आप देखेंगे कि, 2 और मैसेज थे, जो डिलीट कर दिए गए.
यहां देखें पोस्ट
My manager approved my 10 day leave within 2 minutes pic.twitter.com/TkrLknK5rA
— Akansha Dugad (@AkanshaDugad) September 13, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अब सारा बखेड़ा इसी पर खड़ा हो गया है. अब आपके जहन में भी यही सवाल उठ रहा होगा कि, आखिर दो डिलिटेड मेसेज में क्या राज़ छिपा है. इसी कौतूहल में सोशल मीडिया यूजर्स भी उलझे हुए हैं और पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स कर ये जानने की कोशिश कर रहे हैं.
It was something like, "no need to come back. Have all the time you need."😂
— Pradeep Gururani (@p_gururani) September 14, 2023
डिलीटेड मैसेज पर एक यूज़र का कहना है कि, 'ये कुछ ऐसा था, 'वापस आने की जरूरत नहीं है. आपको जितना वक्त चाहिए, ले लीजिए.''
No no It was .."just kidding" send the report asap
— Mr.Paradox (@binary_matrix) September 14, 2023
दूसरे यूजर ने लिखा, 'नहीं नहीं, वो मेसेज था..मैं मज़ाक कर रही हूं. जल्दी वो रिपोर्ट भेजो'
Nicest manager
— Guddi (@mishraverse) September 14, 2023
Ase managers kismat valo ko milye
— Dhimahi Jain (@Dhimahi11) September 13, 2023
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने बढ़चढ़ कर मैनेजर पूजा की तारीफ भी की.
Ask for leave when you know your boss is partying and drunk.
— Perikri (@perikri) September 14, 2023
एक शानदार ट्रिक बताते हुए एक यूज़र ने लिखा, 'उस वक्त छुट्टी मांगों, जब आपको पता हो कि आपका बॉस पार्टी कर रहा है या उसने शराब पी रखी हो.'
Good for you. Maybe check up on your manager those deleted messages looking a bit suspect.
— Doombot23 (@ShadowLurker_23) September 14, 2023
एक यूजर ने लिखा, 'बढ़िया है, लेकिन मैनेजर के उन डिलीट किए मेसेज को भी देख लो, शक हो रहा है.'
😂 what are those deleted messages?
— THOUSIF ZIYA (@thousifziya) September 14, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अरे उन डिलिटेड मेसेजिज में क्या था.'
Deleted messages:
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshi2001) September 14, 2023
You're fired
No need to comeback, enjoy
But Seriously, Lucky to have understanding managers👍
मजाकिया अंदाज में एक यूजर ने पूछा, 'डिलिटेड मेसेज: आपको नौकरी से निकाला जाता है. वापस आने की जरूरत नहीं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं