विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2016

चाय पीना हो गई पुरानी बात, अब चाय चबाकर खुद को करें तरोताजा...

चाय पीना हो गई पुरानी बात, अब चाय चबाकर खुद को करें तरोताजा...
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: 'चाय' हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक अहम हिस्सा है, लेकिन अब यह पेय पदार्थ 'चबाने' के रूप में भी लोकप्रिय हो रहा है। इतना ही नहीं इसे धूम्रपान करने वालों में निकोटीन के प्रभाव को ‘कम’ करने वाले पदार्थ के तौर पर भी देखा गया है।

उटी स्थित 'डोड्डाबेट्टा टी फैक्ट्री' एवं 'टी म्युजियम' के महाप्रबंधक एल वरदराज ने बताया कि जर्मनी के कुछ हिस्सों में तो लोग अपनी सुस्ती दूर करने के लिए कुछ उसी तरह से चाय की सफेद पत्तियों को चबाते हैं जैसे कि भारत में लोग 'पान मसाला' चबाकर करते हैं।

वरदराज की फैक्ट्री यूरोपीय देशों के कुछ हिस्सों में सफेद चाय का निर्यात करती है। उन्होंने कहा, 'यह वाकई में बहुत दिलचस्प है कि लोग वहां (जर्मनी में) तरोताजा महसूस करने के लिए सफेद चाय को पान मसाले की तरह लेना पसंद करते हैं।'

चाय उद्योग में सफेद चाय की किस्म बहुत महंगी है। इनकी पत्तियों को हाथों से तोड़ा जाता है और निर्यात से पहले इन्हें धूप में सुखाया जाता है। उन्होंने कहा कि अन्य किस्मों से इतर सफेद पत्तियां अप्रसंस्कृत होती हैं और इसीलिए उनमें अधिक मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होता है। यहां तक कि सेहत के लिहाज से भी इसे ग्रीन टी से ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

वरदराज ने बताया, 'सफेद चाय का निर्माण चाय की पत्तियों से नहीं, बल्कि इसकी कोपलों (नई और नर्म पत्तियों) से होता है। उपभोक्ता इसे मुंह में चबाते हैं और धूम्रपान करने वालों के बीच इसे निकोटीन की विषाक्तता कम करने के तौर पर भी जाना जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चाय, चबाने वाली चाय, निकोटीन, धूम्रपान, एल वरदराज, Tea, Chewing Tea, Nicotine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com