विज्ञापन

ग्रीन टी से बंद हो सकते हैं चेहरे के बड़े छिद्र, ओपन पोर्स को भरने का तरीका बता रहे हैं आयुर्वेदिक एक्सपर्ट

Green Tea For Open Pores: चेहरे पर दिखने वाले ओपन पोर्स को कम करने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल किया जा सकता है. ग्रीन टी को किस तरह लगाएं यह बता रहे हैं आयुर्वेदिक एक्सपर्ट.

ग्रीन टी से बंद हो सकते हैं चेहरे के बड़े छिद्र, ओपन पोर्स को भरने का तरीका बता रहे हैं आयुर्वेदिक एक्सपर्ट
Open Pores Home Remedies: ओपन पोर्स को कम करने में काम आएगा यह नुस्खा.

Skin Care: ओपन पोर्स का मतलब है त्वचा के रोम छिद्रों का बड़ा हो जाना. रोम छिद्र बड़े हो जाते हैं तो गड्ढेनुमा दिखने लगते हैं और चेहरे का टेक्सचर बिगाड़ देते हैं. इन्हें ओपन पोर्स (Open Pores) कहा जाता है. ओपन पोर्स को कम करना उतना भी आसान नहीं है, लेकिन सही चीजों का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो ओपन पोर्स की दिक्कत कम हो सकती है. यहां भी एक ऐसा ही नुस्खा शेयर किया जा रहा है. नैचुरोपैथ और अरोमा थैरेपिस्ट डॉ. मनोज दास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा ही नुस्खा शेयर किया है जिसमें वे बता रहे हैं कि चेहरे पर ग्रीन टी (Green Tea) लगाने पर किस तरह ओपन पोर्स कम हो सकते हैं. बिना देरी किए आप भी जान लीजिए इस नुस्खे के बारे में.

ग्लास स्किन पाने के लिए क्या लगाना चाहिए? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया चावल के आटे से ऐसे बनाएं फेस मास्क

ओपन पोर्स कम करने के लिए ग्रीन टी | Green Tea To Reduce Open Pores

एक्सपर्ट का कहना है कि जिस ग्रीन टी वजन घटाने के लिए, बालों के लिए या फिर सेहत को दुरुस्त रखने के लिए अच्छी है बिल्कुल इसी तरह ग्रीन टी के फायदे त्वचा को भी मिलते हैं. ग्रीन टी से बना हुआ टोनर ना सिर्फ चेहरे के बड़े गड्ढों को कम करता है बल्कि इस मौसम में होने वाली चिपचिपाहट को भी दूर कर देता है.

इस टोनर (Green Tea Toner) को बनाने के लिए आपको 5 चीजों की जरूरत होगी. सबसे पहले आपको एक गिलास पानी लेना है. दूसरा इंग्रीडिएंट है एक चम्मच ग्रीन टी, तीसरा है 2 गुलाब की पंखुड़ियां, चौथा इंग्रीडिएंट है एक चम्मच कलौंजी और पांचवा है एक चम्मच ग्लिसरिन.

टोनर बनाने के लिए इन सभी चीजों को मिला लीजिए, इन चीजों को 2 से 3 घंटे भीगे रहने दें और उसके बाद उबाल लें. टोनर बनकर तैयार है. इसे ठंडा हो जाने दें. ठंडा हो जाने के बाद इसे छानें और किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख लें. इसे दिन में 3 से 4 बार अपने चेहरे पर स्प्रे करें और छोड़ दें. नेचुरली इसे ड्राई होने दें. इस फेस टोनर से स्किन के ओपन पोर्स सिंकुड़ने लगेंगे.

चेहरे पर टोनर को रूई की मदद से भी लगाया जा सकता है. सबसे पहले अपने चेहरे को धोया जाता है और उसके बाद टोनर का इस्तेमाल होता है. टोनर लगाने से स्किन रिफ्रेश्ड फील करती है. इससे स्किन पर जमी अशुद्धियां भी हट जाती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com