सांप देखते ही सबसे पहले इंसान के दिमाग में जो चीज आती है वो है डर. क्योंकि ज्यादातर सांप जहरीले और खतरनाक होते हैं, इस वजह से लोग इनसे दूर रहना ही पंसद करते हैं. सांप की इतनी ढेर सारी प्रजातियां होती हैं कि इन सबके बारे में जान पाना बहुत मुश्किल है. वैसे तो आप सभी ने बहुत सारे सांप देखे होंगे, लेकिन बहुत से सांप इतने दुर्लभ होते हैं कि जल्दी दिखाई ही नहीं देते. ऐसे ही एक दुर्लभ सांप का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो दिखने में नीले रंग का है और बेहद खूबसूरत है. लेकिन ये जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसमें नीले रंग के सांप को आप कैमरे की ओर बढ़ते हुए देख सकते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि यहां सिर्फ एक नहीं बल्कि दो सांप हैं, एक बड़ा और दूसरा छोटा है. बड़ा सांप कैमरे की ओर ऐसे बढ़ता है, जैसे वो उसपर अटैक कर देगा.
देखें Video:
Blue snake. pic.twitter.com/3HgMcS0GfP
— Jamie Gnuman197... (@JGnuman197) January 2, 2022
वीडियो देखते ही लोगों ने इसपर अपनी राय देनी शुरू कर दी. कुछ यूजर्स का कहना है कि नीले रंग के सांप जहरीले होते हैं. वैसे तो ये नीले रंग का सांप देखने में काफी खूबसूरत है, लेकिन हर खूबसूरत चीज प्यारी ही हो ऐसा जरूरी नहीं. इंसान को हमेशा सांपों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. लेकिन, क्या कभी आपने देखा है ऐसा नीले रंग का सांप ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं