कीर्तन की धुन इतनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली होती है कि इसे सुनकर सभी इसमें लीन हो जाते हैं. इस्कॉन मंदिर और मथुरा और वृंदावन जैसी जगहों पर आपने कृष्ण भक्तों को कीर्तन की धुन में लीन होकर नाचते हुए तो खूब देखा होगा. लेकिन, क्या आपने कभी किसी हिररण को कीर्तन की धुन पर नाचते हुए देखा है? अगर नहीं देखा तो एक बार आप भी ये वीडियो जरूर देखिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया है. और साथ में लिखा है- बच्चों के साथ कीर्तन का आनंद लेते हुए एक काला हिरण.
फिलहाल, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये वीडियो कहां का है और कब फिल्माया गया है. अधिकारी ने इस वीडियो को व्हाट्सऐप फॉरवर्ड बताया है. 27 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो व्यस्कों के साथ बच्चों का एक समूह मंजीरा बजाते हुए बड़ी मस्ती में झूम रहा है. वहीं उनके करीब ही एक कथित काला हिरण (Blackbuck) भी नज़र आ रहा है. जो अपने स्थान पर ज़ोर-ज़ोर से उछल रहा है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है कि ये हिरण कीर्तन की धुन पर नाच रहा है या फिर ऐसे ही उछल कूद कर रहा है. आप ही कमेंट में बताइए.
देखें Video:
It's not without a reason that BlackBucks are called krishnasaar, krishna jinka, & krishna mriga in India…
— Susanta Nanda (@susantananda3) May 26, 2023
According to Hindu mythology, the blackbuck draws the chariot of Lord Krishna.
Participating in the Devotional Kirtan with equal jest 🙏 pic.twitter.com/uNMJFsVrDO
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है- भारत में ऐसे ही नहीं काले हिरण को कृष्णसार, कृष्ण जिन्का और कृष्णमृग कहा जाता है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, काला हिरण भगवान कृष्ण के रथ को खींचता है. शायद यही वजह है कि वह बाकी भक्तों की तरह कीर्तन का मन से आनंद ले रहा है. वीडियो को अबतक 1 लाख 84 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 हजार से ज्यादा बार इसे लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बहुत प्यारा है. दूसरे ने लिखा- ये जरूर पालतू हिरण होगा.
सेल्फ़ी लेते समय मोबाइल पानी में गिरा तो साहब ने 21 लाख लीटर पानी बहा दिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं