विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2013

मोदी की रैली में लोगों को मिस्डकॉल कर बुलाएगी भाजपा

मोदी की रैली में लोगों को मिस्डकॉल कर बुलाएगी भाजपा
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
लखनऊ /वाराणसी:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वाराणसी में 20 दिसंबर को रैली होनी है। रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने के लिए भाजपा मिस्डकॉल और एसएमएस के जरिये लोगों को आमंत्रित करेगी।

वाराणसी में मोदी की रैली राजा तालाब कस्बा के खजुरी इलाके में होनी है। मोदी की उत्तर प्रदेश में वैसे तो यह पांचवीं विजय शंखनाद रैली होगी, लेकिन इस रैली को लेकर पार्टी ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है।

चार राज्यों में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली भारी सफलता के बाद अब पार्टी मोदी की रैली को और हाईटेक बना रही है। इसके लिए पार्टी ने यू-ट्यूब और फेसबुक के अलावा अब लोगों को मिस्डकॉल के जरिये रैली में आने का न्योता देगी। मोदी के भाषण को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए करीब 200 लैपटॉप को इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है।

रैली के जरिए आम लोगों के बीच अपनी नेटवर्किंग मजबूत करने की योजना के तहत पार्टी के रणनीतिकारों की ओर से खाका तैयार किया जा रहा है। भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों ने अभी से खजुरी में डेरा डाल दिया है। काशी प्रांत के आईटी सेल के सह संयोजक पीयूष वर्धन सिंह ने कहा कि आईटी सेल की पूरी फौज रैली स्थल पर मौजूद रहेगी।

सिंह के मुताबिक, रैली में आने वाले लोगों को एक नंबर दिया जाएगा, जिस पर मिस्डकॉल करने पर उस व्यक्ति की रैली में उपस्थिति दर्ज हो जाएगी और उसके बाद मैसेज के तौर पर एक स्वागत संदेश भी पहुंच जाएगा तथा रैली समाप्त होने पर एक बधाई संदेश भी मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रदेश में मोदी की चार रैलियां कानपुर, झांसी, बहराइच और आगरा में हो चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, वाराणसी में नरेंद्र मोदी की रैली, यूपी में नरेंद्र मोदी की रैली, भाजपा, विजय शंखनाद रैली, Narendra Modi, Narendra Modi Varanasi Rally, BJP, Narendra Modi In Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com