विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2020

समुद्र से बाहर आई अजीबोगरीब चीज़, पास जाकर देखा तो निकले सबसे महंगे समुद्री जीव, कीमत 48 लाख रुपये

उत्तरी वेल्स (North Wales) में कैर्नारफॉन (Caernarfon) के तट पर परिवार को विचित्र समुद्री जीव (Bizarre Sea Creatures) नजर आए. जो सबसे महंगे समुद्री जीवों में से एक निकले. उनकी कीमत करीब 48 लाख रुपये बताई जा रही है. वायरल (Viral Video) हुआ वीडियो.

समुद्र से बाहर आई अजीबोगरीब चीज़, पास जाकर देखा तो निकले सबसे महंगे समुद्री जीव, कीमत 48 लाख रुपये
समुद्र से बाहर आई अजीबोगरीब चीज़, पास जाकर देखा तो निकले सबसे महंगे समुद्री जीव

ब्रिटिश समुद्र तट (British Beach) पर विचित्र समुद्री जीव (Bizarre Sea Creatures) नजर आए. 47 साल के मार्टीन ग्रीन अपने परिवार के साथ छुट्टी पर थे, जब वे उत्तरी वेल्स (North Wales) में कैर्नारफॉन (Caernarfon) के तट पर थे तो उनको अजीबोगरीब चीज नजर आई. ग्रीन और उनके परिवार ने, पहली बार में, सोचा था कि यह सिर्फ एक अजीब दिखने वाला टुकड़ा था. स्कॉटिश सन की खबर के मुताबिक, जब उन्होंने पास जाकर देखा तो ड्रिफ्टवुड का टुकड़ा वास्तव में हज़ारों की संख्या में समुद्री जीवों के साथ कवर किया गया था.

उन्होंने फेसबुक पर जो फुटेज शेयर किया है, उसमें भयानक जीवों को उनके सफेद गोले से निकलते हुए देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने "देखने के लिए मंत्रमुग्ध" बताया. 

ग्रीन ने लिवरपूल इको को बताया कि, 'मेरी पत्नी ने इस चीज को देखा, हम सब बीच से बाहर आ चुके थे. उसने कॉल कर हमसे बोला, वापस आओ, इसे देखो. जब हम वहां पहुंचे और देखा तो पहली बार में लगा कि यह इस दुनिया का नहीं है.'

ग्रीन और उनके बेटे ने Google पर खोज की कि समुद्री जीव क्या हो सकते हैं. उन्होंने पाया कि यह गोसेनेक बरनकल्स हैं. इस दुर्लभ स्पिशीज को पुर्तगाल और स्पेन में पाया जाता है और 25 पाउंड एक गो के रूप में बेचा जा सकता है.

उन्होंने कहां, 'गूगल पर सर्च करने पर पता चला कि प्रत्येक 25 पाउंड में बिकता है और इस लॉग में लगभग 2 हजार थे.'

उन्होंने कहा, "हमें पता चला कि वे सबसे महंगे समुद्री जीवों में से एक हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं.'' द स्कॉटिश सन के अनुसार, बार्नकल से ढके हुए लॉग की कीमत 50,000 पाउंड - लगभग, 48 लाख रुपये हो सकती है.

ग्रीन ने अजीब खोज के सटीक स्थान का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने इसलिए नहीं किया, ताकी कोई यहां तक पहुंच न सके और इसे खत्म न कर दे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पैरों से धनुष चलाने वाली शीतल देवी के टैलेंट के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, याद कराया प्रोमिस, बोले- मुझे निभाने दीजिए अपना वादा
समुद्र से बाहर आई अजीबोगरीब चीज़, पास जाकर देखा तो निकले सबसे महंगे समुद्री जीव, कीमत 48 लाख रुपये
रक्षाबंधन की छुट्टी लेने पर कटेगी 7 दिन की सैलरी... कंपनी के फरमान से सहमत नहीं थी युवती, बॉस ने फिर जो किया...
Next Article
रक्षाबंधन की छुट्टी लेने पर कटेगी 7 दिन की सैलरी... कंपनी के फरमान से सहमत नहीं थी युवती, बॉस ने फिर जो किया...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;