विज्ञापन

इंजीनियरिंग के छात्र को संस्थान से मिला इडली-सांभर वाला मेल, देख लोगों का भी घूमा सिर, बोले- ये क्या मजाक है?

इंजीनियरिंग के एक छात्र के पास जब इंजीनियरिंग का टेस्ट कराने वाले संस्थान ने ऐसा ईमेल भेजा तो वह भी शॉक्ड रह गया.

इंजीनियरिंग के छात्र को संस्थान से मिला इडली-सांभर वाला मेल, देख लोगों का भी घूमा सिर, बोले- ये क्या मजाक है?
इडली-सांभर वाला मेल देख छात्र का फिर गया माथा, पलक झपकते ही हो गया वायरल

GATE Bizarre email to Intern: एजुकेशनल सेक्टर में मिस्टेक होना अब आम हो चुका है. कभी किसी के एग्जाम हॉल टिकट पर किसी एक्ट्रेस की फोटो चस्पा कर दी जाती है, तो कभी किसी का नाम, एड्रेस और सब्जेक्ट ही बदल दिया जाता है. अब लगता है इंजीनियरिंग के टेस्ट लेने वाले गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) से भी बड़ी गलती हो गई है. दरअसल, एक कैंडिडेट ने उस ईमेल को शेयर किया है, जो कि सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया है. इस कैंडिडेट ने रेडिट पर इस ईमेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिस पर अब मीम्स की बाढ़ आ गई है.

GATE ने किया भेजा फ्राई ईमेल ( GATE email to Intern)

गेट के कैंडिडेट ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा है, 'गेट से मुझे यह ऑफिशियल मेल आया है, क्या यह जानबूझकर किया गया है? वो कैसे ऐसी सिली मिस्टेक कर सकते हैं? बता दें, इस ईमेल में लिखा है, 'डियर इडली चटनी नो सांभर, गेट 2025 एडमिट कार्ड साइट पर उपलब्ध है'. वहीं, यह कैंडिडेट इस ईमेल को पाकर अचंभित है. गेट कैंडिडेट का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर हैरानी जताई है, तो कइयों ने इसे लापरवाही करार दिया है.

यहां देखें वीडियो

Is this some kind of joke?
byu/No_Yogurt8713 indelhi

लोगों ने भी लिए गेट के ईमेल के मजे (Users Reaction on GATE email)

गेट कैंडिडेट के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, 'यह सच है, मुझे भी ऐसा ही मेल मिला है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह क्या मजाक है? तीसरे यूजर ने लिखा, 'इस तरह की वाहियात चीजों से ज्यादा बच्चों के फ्यूचर को ब्राइट करने पर ध्यान दें'. एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'हैलो, इडली चटनी नो सांभर फ्रॉम सरसो दा साग और मक्के दी रोटी'. एक अन्य ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह संतरे की चटनी है, वरना सांभर के बिना सफेद चटनी के साथ रहना पूरी तरह बेकार होगा'. एक और लिखता है, इस इंटर्न को आईटी सेल में शिकायत करनी चाहिए'. इस पोस्ट पर लोगों के ऐसे ही रिएक्शन आ रहे हैं'.

ये भी पढ़ें:- अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com