विज्ञापन

नहीं चाहिए व्यूज, बस दुकान चलानी है...बिहार की 'रशियन गर्ल' ने इस तरह बयां किया अपना दर्द

सोशल मीडिया पर वायरल होना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कभी-कभी यही शोहरत सुकून छीन लेती है. 'बिहारी रशियन गर्ल' के नाम से मशहूर कंटेंट क्रिएटर रोजी नेहा सिंह की कहानी इसी कड़वे सच की गवाही है.

नहीं चाहिए व्यूज, बस दुकान चलानी है...बिहार की 'रशियन गर्ल' ने इस तरह बयां किया अपना दर्द
वायरल होने की सजा...जब शोहरत ने छीन ली रोजी-रोटी

Bihari Russian Girl viral creator: बिहार के सोनपुर की रहने वाली रोजी नेहा सिंह एक ब्यूटिशियन थीं और शौकिया कुकिंग वीडियो बनाती थीं. झारखंड की राजधानी रांची में उन्होंने मेहनत से लिट्टी-चिकन का स्टॉल शुरू किया. दुकान की पब्लिसिटी के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और यहीं से किस्मत ने करवट ली. उनकी एक मजाकिया वीडियो, जिसमें उन्होंने खुद को 'खांटी बिहारी लड़की' बताया, देखते ही देखते वायरल हो गई. लाखों व्यूज आए, तारीफ भी मिली...लेकिन साथ में मुसीबत भी.

शोहरत के साथ आई ट्रोलिंग (social media trolling)

वायरल होने के बाद लोग उनसे लगातार एक जैसे कंटेंट की उम्मीद करने लगे. जब रोजी हर सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, तो कमेंट सेक्शन जहर से भर गया. ऑनलाइन ट्रोलिंग यहीं नहीं रुकी. कुछ लोग शराब पीकर उनके स्टॉल तक पहुंचने लगे, जबरदस्ती सेल्फी, फोटो और निजी सवाल...इन सबने उनकी जिंदगी आजाब बना दी.

'मुझे अब वायरल नहीं होना' (litti chicken stall Ranchi)

आजतक डिजिटल से बातचीत में रोजी ने साफ कहा, 'मुझे व्यूज नहीं चाहिए, बस शांति से बिजनेस करना है.' उन्हें सोशल मीडिया की कमाई, मॉनेटाइजेशन की कोई समझ नहीं थी. परिवार भी इस डिजिटल दुनिया से दूर है. हालात ऐसे बने कि आखिरकार उन्हें अपना स्टॉल बंद करना पड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV

ये कहानी सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर की नहीं, बल्कि उस सच की है जहां वायरल कल्चर छोटे कारोबार और आम लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. शोहरत हर बार राहत नहीं, कभी-कभी बोझ भी बन जाती है.

ये भी पढ़ें:- न लाइट जाती है, न छत पर कपड़े सुखा सकते हैं, सऊदी अरब के फ्लैट कैसे होते हैं? हिंदुस्तानी महिला ने बताया

ये भी पढ़ें:- ट्रांसजेंडर भाई की मदद से प्रेग्नेंट हो गई बहन, ये कहानी दिल छू लेगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com