विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2012

हड़ताल पर गए तो हाथ काट लेंगे : मंत्री

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के एक बयान पर बवाल मच गया है। चौबे ने डॉक्टरों को उनकी ड्यूटी याद दिलाते हुए कहा था कि अस्पताल का काम छोड़कर निजी प्रैक्टिस बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने हड़ताल की धमकी देने वालों के हाथ काट दिए जाने की बात भी कही।

मंत्री जी के इस बयान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे बयान से हालात और बिगड़ेंगे। गौरतलब है कि वेतन वृद्धि के मुद्दे पर राज्य के जूनियर डॉक्टर 31 जनवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं। जाहिर है कि मंत्री जी के इस बयान ने विपक्ष को बैठे-बिठाए ही एक मुद्दा दे दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ashwini Chaubey, Bihar Health Minister, Doctor's Strike In Bihar, अश्विनी चौबे, बिहार स्वास्थ्य मंत्री, बिहार में डॉक्टरों की हड़ताल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com