यह ख़बर 29 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हड़ताल पर गए तो हाथ काट लेंगे : मंत्री

खास बातें

  • बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने हड़ताल की धमकी देने वाले डॉक्टरों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने हड़ताल की, तो उनके हाथ काट लिए जाएंगे।
पटना:

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के एक बयान पर बवाल मच गया है। चौबे ने डॉक्टरों को उनकी ड्यूटी याद दिलाते हुए कहा था कि अस्पताल का काम छोड़कर निजी प्रैक्टिस बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने हड़ताल की धमकी देने वालों के हाथ काट दिए जाने की बात भी कही।

मंत्री जी के इस बयान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे बयान से हालात और बिगड़ेंगे। गौरतलब है कि वेतन वृद्धि के मुद्दे पर राज्य के जूनियर डॉक्टर 31 जनवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं। जाहिर है कि मंत्री जी के इस बयान ने विपक्ष को बैठे-बिठाए ही एक मुद्दा दे दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com