विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2019

Bihar 10th Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं रिज़ल्ट घोषित, छात्रों को इन मैसेजेस से दें बधाईं

बिहार बोर्ड 10वीं का रिज़ल्ट (Bihar Board Result 2019) आ गया है. छात्र अपने नतीजों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. रिज़ल्ट आते ही हर कोई बधाइयों के साथ-साथ बच्चों का मुंह मीठा कराया जा रहा है.

Bihar 10th Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं रिज़ल्ट घोषित, छात्रों को इन मैसेजेस से दें बधाईं
छात्रों को इन मैसेजेस से दें बधाईं
नई दिल्ली:

बिहार बोर्ड 10वीं का रिज़ल्ट (Bihar Board Result 2019) आ गया है. छात्र अपने नतीजों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. रिज़ल्ट (10th Result) आते ही हर कोई बधाइयों के साथ-साथ बच्चों का मुंह मीठा कराया जा रहा है. अब इस माहौल में अगर बच्चों को मोबाइल के जरिए ऐसी बधाई दी जाएं तो उनकी खुशी और भी बढ़ जाएगी. 

बिना इंटरनेट SMS से ऐसे चेक करें 10वीं का रिज़ल्ट

बता दें, इस बार 80.73% बच्चे हुए पास. परीक्षा में कुल 13 लाख 20 हज़ार 26 छात्र पास हुए. बिहार बोर्ड 10वीं का रिज़ल्ट सिर्फ 29 दिनों में जारी हुआ. पहली बार अप्रैल महीने में ही किसी बोर्ड ने रिज़ल्ट घोषित किया. पूरे राज्य में पहले स्थान पर आए सावन राज भारती, पिता का नाम ओमकार भारती. उन्हें कुछ 486 अंक मिले. कुल 97.2 प्रतिशत.

मुस्कुराया है हर चेहरा
हर ओर खुशी सी छाई है
मेहनत से पाई सफलता की
तुम्हें दिल से बधाई है

परिश्रम के पसीने से जब
सफलता की फसल खिलती है
तब किसी एक से नहीं
पूरे जमाने से बधाइयां मिलती है

बिना इंटरनेट SMS से ऐसे चेक करें 10वीं का रिज़ल्ट

गर्व है हमने कि तुमने पाकर सफलता
अपनी एक नयी पहचान बनाई है
खुद का रौब बढ़ाया है और
हम सबकी शान बढ़ाई है

तुम्हारी इस कामयाबी से हमें तुम पर नाज है
इस बात की बधाई हो तुम्हें
कि तुम्हारे सिर पर आज वक्त का ताज़ है

दुआ है कि कामयाबी के हर सिखर पर आपका नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
आप ज़िन्दगी की हर परीक्षा में सफल हों
शुभकामनाएं

Bihar Board 10th Result 2019: BSEB 10वीं के रिजल्‍ट के दौरान माता-पाता करें ये काम


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com