त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव के बयानों का मजाक उड़ रहा है
नई दिल्ली:
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब अपने अजीबोगरीब बयानों के चलते पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. सबसे पहले उन्होंने कहा था कि महाभारत के समय में भी इंटरनेट और सैटेलाइट था. फिर पिछले हफ्ते उन्होंने सिविल सर्विस पर बिना सिर-पैर का बयान देकर सबको हैरान कर दिया. अब उनके इस बयान को ट्विटर यूजर्स ने आड़े हाथों लिया है.
बिप्लब देब ने दी पान की दुकान खोलने की सलाह
28 अप्रैल को सिविल सर्विस डे के मौके पर बिप्लब देब ने कहा, 'अगर कोई सिविल इंजीनियर भारतीय प्रशासनिक सेवाओं (IAS) में जाता है तो निर्माण संबंधी प्रोजेक्ट्स में अच्छा इनपुट दे सकता है, लेकिन मकैनिकल इंजीनियर ऐसा नहीं कर सकते. मकैनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद सिर्विल सर्विस में नहीं जाना चाहिए. सिविल इंजीनियर के पास प्रशासन और समाज बनाने का अनुभव व ज्ञान होता है.'
बिप्लब देब के इस बयान को ट्विटर यूजर्स माफ करने के मूड में नहीं हैं. ट्विटर पर लोगों ने #SayitLikeBiplab का इस्तेमाल कर कुछ इस तरह सीएम देब का मजाक उड़ाया गया है:
1.
बिप्लब देब ने दी पान की दुकान खोलने की सलाह
28 अप्रैल को सिविल सर्विस डे के मौके पर बिप्लब देब ने कहा, 'अगर कोई सिविल इंजीनियर भारतीय प्रशासनिक सेवाओं (IAS) में जाता है तो निर्माण संबंधी प्रोजेक्ट्स में अच्छा इनपुट दे सकता है, लेकिन मकैनिकल इंजीनियर ऐसा नहीं कर सकते. मकैनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद सिर्विल सर्विस में नहीं जाना चाहिए. सिविल इंजीनियर के पास प्रशासन और समाज बनाने का अनुभव व ज्ञान होता है.'
बिप्लब देब के इस बयान को ट्विटर यूजर्स माफ करने के मूड में नहीं हैं. ट्विटर पर लोगों ने #SayitLikeBiplab का इस्तेमाल कर कुछ इस तरह सीएम देब का मजाक उड़ाया गया है:
1.
2.Higher studies can only be done on hill stations #SayItLikeBiplab
— Dr.Neha Sharma (@nehasharma11) April 30, 2018
3.Biplab : Cricket should be played with crickets not humans #biplabdairies
— 'Ram'say Adityanath (@gaubharath) April 29, 2018
4.Only zebras can wear bras. #SayItLikeBiplab
— richa singh (@richa_singh) April 30, 2018
5.Tiger biscuits should be eaten only by Tigers. #SayItLikeBiplab
— Abhijeet (@aaptimist_) April 30, 2018
6.Only IT Engineers should work in the Income Tax department #SayItLikeBiplab
— Piggi #RYP (@PagluPiggu) April 30, 2018
7.Only Virgins are allowed to travel by Virgin Airlines. #SayItLikeBiplab
— Abhijeet (@aaptimist_) April 30, 2018
Only people with Master Degree in Physics are eligible to become physicians. #SayItLikeBiplab
— Keerthi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं