विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

ट्विटर पर उड़ा त्रिपुरा के सीएम बिप्‍लब देब का मजाक, लोग बोले- #SayitLikeBiplab

त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देब के सिवलि सर्विस वाले बयान पर ट्विटर यूजर्स ने उन्‍हीं के अंदाज में उन्‍हें करारा जवाब दिया है.

ट्विटर पर उड़ा त्रिपुरा के सीएम बिप्‍लब देब का मजाक, लोग बोले- #SayitLikeBiplab
त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देव के बयानों का मजाक उड़ रहा है
नई द‍िल्‍ली: त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देब अपने अजीबोगरीब बयानों के चलते पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. सबसे पहले उन्‍होंने कहा था कि महाभारत के समय में भी इंटरनेट और सैटेलाइट था. फिर पिछले हफ्ते उन्‍होंने सिविल सर्विस पर बिना सिर-पैर का बयान देकर सबको हैरान कर दिया. अब उनके इस बयान को ट्विटर यूजर्स ने आड़े हाथों लिया है.

बिप्‍लब देब ने दी पान की दुकान खोलने की सलाह 

28 अप्रैल को सिविल सर्विस डे के मौके पर ब‍िप्‍लब देब ने कहा, 'अगर कोई सिविल इंजीनियर भारतीय प्रशासनिक सेवाओं (IAS) में जाता है तो निर्माण संबंधी प्रोजेक्‍ट्स में अच्‍छा इनपुट दे सकता है, लेकिन मकैनिकल इंजीनियर ऐसा नहीं कर सकते. मकैनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद सिर्विल सर्विस में नहीं जाना चाहिए. सिविल इंजीनियर के पास प्रशासन और समाज बनाने का अनुभव व ज्ञान होता है.'

बिप्‍लब देब के इस बयान को ट्विटर यूजर्स माफ करने के मूड में नहीं हैं. ट्विटर पर लोगों ने #SayitLikeBiplab का इस्‍तेमाल कर कुछ इस तरह सीएम देब का मजाक उड़ाया गया है:

1. 2. 3. 4. 5. 6. 7.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com