टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने स्विट्जरलैंड गए हैं. अनुष्का शर्मा ने एक फोटो पोस्ट की, जहां विराट कोहली के अलावा उनके साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी दिखे. स्विट्जरलैंड में बहुत ठंड पड़ रही है और वहां पहाड़ों में बर्फ जमी हुई है. उनकी पोस्ट खूब वायरल हो रही है. उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''हेलो फ्रेंड्स...'' उनके इस पोस्ट पर यूट्यूब स्टार भुवन बाम (Bhuvan Bham) ने मजेदार ट्वीट किया है.
दिल्ली में ठंड का कहर, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #DilliKiSardi, लोग बना रहे हैं ऐसे Memes
भुवन बाम (Bhuvan Bham) ने लिखा, ''पहाड़ों में क्या कर रहे हो? दिल्ली में अभी खतरनाक ठंड पड़ रही है. इधर आ जाते. छोटे-भटूरे भी खा लेते सब...'' बता दें, भुवन बाम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और मजेदार कमेंट्स करते रहते हैं. अनुष्का शर्मा पति विराट के साथ स्विट्जरलैंड में खूब एन्जॉय कर रही हैं. स्विट्जरलैंड में ही वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ हॉलीडे स्पेंड कर रहे हैं.
Viral Video: दिव्यांग बच्चे ने मारा शॉट और कुछ इस तरह लिया रन, आप भी करेंगे जज़्बे को सलाम
अनुष्का और वरुण धवन अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने पिछले साल आई फिल्म ‘सुई धागा' में काम किया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे औट टी-20 सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं