विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2017

भूटान के नन्‍हे राजकुमार की क्‍यूटनेस पर फिदा हुए राष्‍ट्रपति कोविंद और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, फोटो वायरल

राजकुमार जिग्मे नामग्याल वांगचुक जब से भारत आए तब से वो सोशल मीडिया पर छाए हुए. हर कोई उनकी क्‍यूटनेस पर फिदा हो गया है. उनकी तस्‍वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

भूटान के नन्‍हे राजकुमार की क्‍यूटनेस पर फिदा हुए राष्‍ट्रपति कोविंद और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, फोटो वायरल
विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के साथ भूटान के राजकुमार, भूटान नरेश व महारानी (फोटो: पीटीआई)
नई द‍िल्‍ली: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक इन दिनों भारत दौरे पर हैं. उनके साथ उनकी पत्नी जेत्सुन पेमा वांगचुक और राजकुमार जिग्मे नामग्याल वांगचुक भी हैं. भूटान का ये शाही परिवार मंगलवार को राजधानी दिल्‍ली पहुंचा था और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की थी. लेकिन सबसे सुर्खियां अगर कोई बटोर रहा है तो वह है राजमुमार जिग्‍मे. जी हां, राजकुमार जब से भारत आए तब से वो सोशल मीडिया पर छाए हुए. हर कोई उनकी क्‍यूटनेस पर फिदा हो गया है. यहां तक कि राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और सुषमा स्‍वराज भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्‍होंने नन्‍हे राजकुमार को खूब दुलारा.

डोकलाम विवाद के बाद भूटान नरेश 4 दिवसीय भारत दौरे पर

भूटान के राजकुमार जिग्‍मे नामग्‍याल वांगचुक यूं तो अभी डेढ़ बरस के ही हैं, लेकिन उनमें शाही अंदाज और शालीनता कूट-कूट कर भरी हुई है. राजकुमार की यह पहली भारत यात्रा है. विदेश मंत्री सुषमा स्‍वाज राजकुमार की अंगुली पकड़कर उन्‍हें एयरपोर्ट से बाहर लेकर आईं. जब सुषमा स्‍वराज और भूटान नरेश किसी गंभीर मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे तब राजकुमार सारी बातें बड़े ध्‍यान से सुन रहे थे. 
 
bhutan prince

सुषमा स्‍वराज ने राजकुमार को गिफ्ट भी दिया. 
 
bhutan prince

इसके बाद बारी थी राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने की. यहां भी राजकुमार ने सबका दिल जीत लिया. 
 
bhutan prince

दिन भर की थकान के बावजूद राजकुमार फोटो पत्रकारों को अच्‍छे से पोज़ दे रहे थे.  
 
bhutan prince

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जब राजकुमार को गिफ्ट दिया तब उनके चेहरे पर ठीक वही मुस्‍कान थी जो गिफ्ट मिलने पर किसी भी बच्‍चे के चेहरे पर आ जाती है. 
 
bhutan prince

वीडियो में देख‍िए गिफ्ट पाकर किस तरह उत्‍साहित हो गए राजकुमार:
VIDEO: भूटान को लेकर क्‍यों परेशान है चीन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com