
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ भूटान के राजकुमार, भूटान नरेश व महारानी (फोटो: पीटीआई)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भूटान का शाही परिवार चार दिनों के भारत दौरे पर है
भूटान के राजकुमार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
हर कोई राजकुमार की क्यूटनेस पर फिदा हो गया है
डोकलाम विवाद के बाद भूटान नरेश 4 दिवसीय भारत दौरे पर
भूटान के राजकुमार जिग्मे नामग्याल वांगचुक यूं तो अभी डेढ़ बरस के ही हैं, लेकिन उनमें शाही अंदाज और शालीनता कूट-कूट कर भरी हुई है. राजकुमार की यह पहली भारत यात्रा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वाज राजकुमार की अंगुली पकड़कर उन्हें एयरपोर्ट से बाहर लेकर आईं. जब सुषमा स्वराज और भूटान नरेश किसी गंभीर मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे तब राजकुमार सारी बातें बड़े ध्यान से सुन रहे थे.

सुषमा स्वराज ने राजकुमार को गिफ्ट भी दिया.

इसके बाद बारी थी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने की. यहां भी राजकुमार ने सबका दिल जीत लिया.

दिन भर की थकान के बावजूद राजकुमार फोटो पत्रकारों को अच्छे से पोज़ दे रहे थे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जब राजकुमार को गिफ्ट दिया तब उनके चेहरे पर ठीक वही मुस्कान थी जो गिफ्ट मिलने पर किसी भी बच्चे के चेहरे पर आ जाती है.

वीडियो में देखिए गिफ्ट पाकर किस तरह उत्साहित हो गए राजकुमार:
And next #PresidentKovind introduces himself to the Royal Prince of Bhutan 2/2 pic.twitter.com/JyYKoPdC5Z
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 1, 2017
VIDEO: भूटान को लेकर क्यों परेशान है चीन?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं