विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2017

आठ साल की बच्ची ने लिखी बेस्टसेलर किताब 'एक बिगड़ैल छोटे भाई को कैसे संभाले'

आठ साल की बच्ची ने लिखी बेस्टसेलर किताब 'एक बिगड़ैल छोटे भाई को कैसे संभाले'
निया की किताब बेस्टसेलर बनी हुई है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आठ साल की अमेरिकन बच्ची ने पेरेंटिंग पर किताब लिखी है
यह किताब अमेज़न की बेस्ट सेलिंग लिस्ट में है
निया ने यह किताब अपने छोटे भाई को संभालने के बारे में लिखी है
'बच्चे संभालना बच्चों को खेल नहीं है' - अक्सर हमने बड़े-बुजुर्गों को यह लाइन बोलते हुए सुना है. लेकिन सच तो ये है कि छोटे क्या अक्सर बड़े भी बच्चों को संभालने में फेल हो जाते हैं. इसलिए जब आठ साल की निया माया रीज़ ने पेरेंटिंग पर एक किताब लिख डाली तो लोग उसे एक बार पढ़ने से खुद को रोक नहीं पाए. निया ने 'How To Deal With and Care For Your Annoying Little Brother' (एक गुस्सैल छोटे भाई को कैसे संभाले) नाम की किताब लिखी है जो कि अमेज़न पर बेस्टसेलर बन गई है.

अमेरिका के अलाबामा में रहने वाली निया माया का एक पांच साल का भाई रोनाल्ड माइकल है. स्कूल में माया को एक असाइनमेंट मिला जिसमें कहा गया कि वह किसी ऐसे विषय पर कुछ लिखकर लाएं जिसमें उनको महारत हासिल है. निया ने इसके लिए अपने भाई को चुना जिसको संभालने में वह एक्सपर्ट है. निया ने लिखा कि वह एक गुस्सैल और बिगड़ैल छोटे भाई की एक बहुत अच्छी बड़ी बहन है.

इसी के बाद निया की मां को लगा कि क्यों न गर्मियों में भी इसी असाइनमेंट पर काम किया जाए. और फिर क्या था, निया ने भाई को संभालने से जुड़े अपने अनुभव को शब्दों में ढाला जिसने एक किताब का आकार ले लिया. निया ने इसमें बच्चों को संभालने को लेकर कुछ ऐसी साधारण और सरल तरीके साझा किए हैं जो बड़ों के लिए भी काफी काम के साबित हो रहे हैं. शायद यही वजह है कि पिछले नवंबर से अमेज़न पर यह किताब बेस्ट सेलर बनी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: