विज्ञापन

होली पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार, मजेदार ट्वीट्स देख हंसी रोकना होगा मुश्किल

Holi 2025 Funny Memes: होली आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की बौछार होने लगती है. इस बार भी मजेदार ट्वीट्स और मीम्स ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. देखिए इस साल के बेस्ट होली मीम्स.

होली पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार, मजेदार ट्वीट्स देख हंसी रोकना होगा मुश्किल
होली के मजेदार मीम्स और ट्वीट्स से सोशल मीडिया पर मस्ती की बौछार

Bura Na Mano Holi Hai: रंगों का त्योहार होली सिर्फ गुलाल और मिठाइयों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसका रंग जमकर चढ़ता है. हर साल की तरह इस बार भी ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #HoliMemes, #FunnyHoliTweets और  #HoliJokes ट्रेंड कर रहे हैं. इस मौके पर नेटिज़न्स ने कुछ ऐसे मीम्स (Best Holi Memes And Tweets) और जोक्स शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा.  

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार होली मीम्स (funny holi memes)

हर साल होली पर कोई न कोई नया ट्रेंड वायरल हो जाता है. इस साल भी कुछ बेहद मजेदार मीम्स और जोक्स ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. आइए, नजर डालते हैं इस साल के सबसे फनी होली मीम्स पर. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस साल एक मीम खूब वायरल हुआ, जिसमें एक दोस्त जबरदस्ती रंग लगाने के बाद एकदम डरावनी शक्ल में नजर आ रहा है. कैप्शन था..."तेरी होली, तेरी खुशी, मेरा डर."  

Latest and Breaking News on NDTV

बिना रंग वाला दोस्त....एक और मजेदार मीम में एक शख्स को बिना रंग के खड़ा दिखाया गया और कैप्शन लिखा गया..."जब कोई दोस्त कहता है, मैं सिर्फ गुलाल लगाऊंगा."  

Latest and Breaking News on NDTV

भांग पीने के बाद का हाल...इस मीम में एक शख्स को भांग पीने के बाद अजीब हरकतें करते दिखाया गया और लिखा था..."जब दोस्त कहता है, कुछ असर नहीं होगा."  

Latest and Breaking News on NDTV

ऑनलाइन होली...इस साल लोगों ने वर्चुअल होली को भी मीम में बदल दिया. एक मीम में दिखाया गया कि लोग मोबाइल स्क्रीन पर रंग लगा रहे हैं और लिखा था..."लॉकडाउन के बाद की होली."

Latest and Breaking News on NDTV

 ट्विटर पर #HoliMemes और #FunnyHoli ट्रेंड (viral holi memes)

ट्विटर पर भी होली को लेकर फनी ट्वीट्स देखने को मिले. कुछ यूजर्स ने लिखा, "होली के बाद जब आईने में खुद को देखते हैं, तो खुद ही डर जाते हैं."

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

वहीं कुछ ने लिखा, "होली खेलते समय कोई भी दोस्त दुश्मन बन सकता है, बस उसके चेहरे पर रंग लगा दो." होली सिर्फ रंगों का ही नहीं, हंसी-ठिठोली और मस्ती का भी त्योहार है.

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये मीम्स इस बात का सबूत हैं कि त्योहारों का असली आनंद हंसी और खुशियों में ही छिपा है.

ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: