Stunning Glass House In Bengaluru: इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे. वायरल हो रही इस क्लिप में एक आलीशान घर दिखाया गया है, जो कि पूरा का पूरा कांच का बना हुआ है. बेंगलुरु का यह एक घर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. वीडियो में एक शख्स घर के ओनर से अपने घर का टूर देने के लिए कहते नजर आ रहा है.
गजब:-बिना घर की इस 3 मंजिला दीवार को देख चकराया लोगों का सिर, बोले- कहें तो कहें क्या, बोले तो बोले क्या
बेंगलुरू ग्लास हाउस (bengaluru glass house tour video)
सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का एक शानदार और अनोखा ग्लास हाउस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घर का नाम क्रिस्टल हॉल है और इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बेहतरीन कांच के घर को देखने वाले इसकी अनोखी डिजाइन और वास्तुकला की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
गजब:- मिस्त्री का कारनामा देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, बोले- किसने बनाया ये मुजस्सिमा..
क्रिस्टल हॉल की अनोखी विशेषताएं (Bengaluru architect glass house)
यह खूबसूरत घर बेंगलुरु के अंगलपुरा इलाके के सुरम्य वातावरण में बसा हुआ है. 30 फुट लंबा और दो मंजिला यह घर आधुनिक आर्किटेक्चर का एक बेहतरीन उदाहरण है, जिसे मशहूर आर्किटेक्ट थॉमस अब्राहम ने डिजाइन किया है. घर की पूरी संरचना मुख्य रूप से कांच और धातु से बनी है, जो इसे एक आकर्षक और पारदर्शी रूप देती है. क्रिस्टल हॉल में कांच का अद्भुत उपयोग किया गया है, जो इसे दिन के समय प्राकृतिक रोशनी से जगमगाता हुआ रखता है. रात के समय, इसकी रोशनी और प्रतिबिंब इसे एक चमचमाते क्रिस्टल जैसा बना देती है. घर के अंदर भी मॉडर्न इंटीरियर, स्पेस का इफेक्टिव उपयोग और हर कोने में प्रकृति से जुड़ने का एहसास करवाने वाला माहौल है.
गजब:-किसी अजूबे से कम नहीं ये वंडर हाउस, देखते ही बोले लोग- किसने बनाया है ये मुजस्समा
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Bengaluru unique home)
इस घर का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इसे हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका है. लोग इस घर की तारीफों के पुल बांधते हुए इसे "भविष्य का घर" और "आधुनिक वास्तुकला का चमत्कार" कह रहे हैं. कई लोगों ने इसे देखकर बेंगलुरु के वास्तुकला और डिजाइन में हो रहे अद्भुत विकास की तारीफ की है. वहीं, कुछ ने इस घर को प्रकृति और आधुनिकता का बेमिसाल मेल बताया.
ये भी देखें:- YouTuber ने बनवा डाला एक पूरा 'शहर'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं