Bengaluru Auto Driver Unique Payment Method: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेंगलुरु के एक ऑटो चालक की फोटो शेयर की है, जिसने किराया वसूलने के लिए स्मार्ट तरीका आजमाया है. वायरल हो रही इस फोटो में देखा जा सकता है कि, ऑटो चालक ने UPI भुगतान के लिए QR कोड स्कैनर वाली स्मार्टवॉच पहन रखी है. देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, हाथ ऊपर करके ऑटो चालक ने कस्टमर को QR कोड स्कैन करने के लिए कहा होगा. इस तस्वीर को पहले भी कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “UPI का स्वैग. भुगतान बहुत आसान हो गया.”
यहां देखें पोस्ट
UPI का swag????
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 21, 2024
Payments made super easy. pic.twitter.com/eBc1Fg3hOr
मूल पोस्ट एक X यूजर विश्वजीत की थी, जिसने ऑटो चालक की प्रशंसा करते हुए लिखा, “ऑटो अन्ना ने बेंगलुरु में सबसे बढ़िया कदम उठाया.”
लोगों ने की जमकर तारीफ (Bengaluru Auto Driver UPI Payment Unique Way)
सोशल मीडिया यूजर्स ने ऑटो चालक के आधुनिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की. कई यूजर्स ने लिखा है कि, कैसे बेंगलुरु तकनीक-सेवी लाइफस्टाइल की ओर हर दिन एक कदम आगे बढ़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह नए भारत की तस्वीर है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह डिजिटल इंडिया का जादू है.” तीसरे यूजर ने लिखा, अब हम इसे डिजिटल इंडिया कह सकते हैं. वहीं एक ने लिखा, ''ये तो रॉकस्टार हैं.''
2016 में हुई यूपीआई की शुरुआत (Auto driver Smartwatch Payment)
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 2016 में लॉन्च किए गए UPI ने बैंकों के बीच तत्काल ट्रांसफर की अनुमति देकर भुगतान में क्रांति ला दी है. अपनी सहजता के कारण व्यापक रूप से अपनाई गई इस तकनीक ने रोजमर्रा के लेन-देन, जैसे ऑटो राइड के लिए भुगतान करना भी आसान बना दिया है.
ये भी देखेंः- इस समुद्र में चाहकर भी डूब नहीं सकता इंसान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं