पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सालतोरा निर्वाचन क्षेत्र (Saltora Constituency) से जीतकर आईं दिहाड़ी मजदूर (Daily Wage Labourer) की पत्नी चंदना बाउरी (Chandana Bauri) के लिए बधाई भरे ट्वीट डाले जा रहे हैं. 30 साल की चंदना बाउरी (Chandana Bauri) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के संतोष कुमार मोंडल (Sontosh Kumar Mondal) को 4,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया. उनकी जीत को लोग आम महिला की जीत बता रहे हैं. ट्विटर पर लोगों ने उनको जमकर बधाई दी है.
उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, तीन बच्चों की मां चंदना बाउरी के पास सिर्फ 31,985 रुपये की संपत्ति है. जबकि उनके पति की संपत्ति 30,311 है. उनके पति राजमिस्त्री का काम करते हैं. दंपति के पास तीन बकरियां और तीन गाय हैं.
उन्होंने मार्च में न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया था, 'टिकटों की घोषणा से पहले मुझे नहीं पता था कि मुझे विधान सभा चुनावों में एक उम्मीदवार के रूप में चुना जाएगा. कई लोगों ने मुझे नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन मुझे नहीं लगा कि मैं यह उपलब्धि हासिल कर पाऊंगा.'
#चंदना_बाउरी बनी @BJP4Bengal की विधायिका
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) May 2, 2021
जिसकी उम्र भर की जमा पूँजी केवल
31985/- है।
जो झोपड़ी में रहती है।
जो एक गरीब मज़दूर की पत्नी है।
जो अनुसूचित जाति से आती है।
3 बकरियाँ व 3 गौएं उसकी सम्पत्ति है।#chandanabauri का सभी हार्दिक अभिनंदन करें। pic.twitter.com/BmxLJ6TSos
ट्विटर पर, चंदना बाउरी के जीतने की खबर से समर्थकों में खुशी हुई. एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने बिना किसी राजनीतिक कनेक्शन के "आम महिला" की जीत बताया.
Show her.. victory of this common woman.. chandana bauri Saltora seat.. a woman with no political background, Money power
— Sanjay Shrivastava #जय श्री राम (@casanjay_shri) May 2, 2021
This is the reason to smile.. 🙂 pic.twitter.com/1NR6bp519r
Congratulations on a splendid & inspiring victory Smt.Chandana Bauri ji.@BJP4Bengal https://t.co/d1LgtfSfNa
— Sumiran Komarraju (@SumiranKV) May 2, 2021
#Chandana Bauri Is Leading and will Declared Winner within Hours She Is Daily wager @doctorrichabjp Ji https://t.co/3auYYqYb3x
— Shubham Thorat (@Shubham36551970) May 2, 2021
Chandana Bouri from Saltora constituency has won by 4145 votes!
— Bengali Babu (@hatecommie) May 2, 2021
Remember-her total worth is ₹31,985 with three goats, three cows and one hut. pic.twitter.com/1pTVxauY7D
Chandana Bouri from Saltora constituency has won by 4145 votes.... pic.twitter.com/LjbelrOBSw
— Abhijit Basak (@Abhijit_Basak83) May 2, 2021
सालतोरा निर्वाचन क्षेत्र से पिछले दो बार तृणमूल के स्वपन बारुई ने जीता था. इस बार टीएमसी ने संतोष कुमार मोंडल को सीट से उतारा था.
294 सदस्यीय विधानसभा में 292 सीटों के लिए हुए चुनावों में अब तक घोषित परिणामों एवं रुझानों के अनुसार सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस 213 सीटों पर और मुख्य विपक्षी बीजेपी कुल 77 सीटों पर आगे हैं जबकि लेफ्ट को एक सीट मिली है. 2016 के विधानसभा चुनावों में तृणमूल को 211 सीटें मिली थीं जबकि बीजेपी के खाते में महज तीन सीटें थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं