विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

चर्चा में: वायरल हुई यह 'परी' है या इंसान? या फिर कुछ और...

चर्चा में: वायरल हुई यह 'परी' है या इंसान? या फिर कुछ और...
क्या यह तस्वीर आसमान से गिरी परी की है? या फिर यह कोई महिला है!? हम आपको दिमाग पर और ज्यादा जोर देने के लिए नहीं कहेंगे और पूरी बात अभी ही बता देंगे। दरअसल, यह न तो कोई महिला है न ही आसमान से यूं जमीन पर गिर आई परी।

है क्या यह सब?

2008  में बीजिंग के कलाकार सुन युआन और पेंग यू ने यह 'कृति' बनाई जिसका नाम रखा एंजल यानी परी। हूबहू परी और इंसान जैसे दिखने वाले इस आर्ट में दोनों कलाकारों ने खूब मेहनत की। एक अलग तरह का मटीरियल इसके निर्माण में लगाया गया।

इनकी वेबसाइट पर कहा गया, 'एक परी, सफेद गाउन में लिपटी एक बूढ़ी महिला जिसके पर नहीं है। यह जमीन पर उलटी लेटी.. या तो वह सो गई है या फिर मर चुकी है.. पता नहीं लेकिन वह बिल्कुल हिलडुल नहीं रही है।

कयामत का दिन नजदीक है!

ये तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। ज्यादातर को लगा, यह दुनिया के खत्म हो जाने का संकेत है। कुछ लोगों ने इसे NASA की हाल ही में ढूंढी गई दूसरी पृथ्वी से जोड़कर देखा.. और माना कि कयामत का दिन नजदीक है। अब यह नीचे दी गई पोस्ट ही देख लें
 
 

Real Life Fallen Angel Has Fallen From The Sky In London.Is this the end of the world?

Posted by Digida 106.5 FM on Monday, 27 July 2015

पोस्ट को 96 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इसे 2.2 लाख से कहीं अधिक बार शेयर किया जा चुका है। अब भले ही यह किसी बड़ी वायरल पोस्ट जैसी न हो लेकिन महज एक आर्ट वर्क का यूं वायरल होना जबकि यह न तो ऐसी कोई तस्वीर है जिसमें अजगर किसी शराबी आदमी को खा रहा हो और न ही प्याज से आईफोन चार्ज कर लेने जैसा इंटरनेट धोखा!

ये तस्वीरें देखिए, आप खुद इन तस्वीरों को देखकर आर्टिस्ट्स की तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे..
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जरा हटके, Zara Hatke, Angel, Internet Hoax, इंटरनेट अफवाह, वायरल पोस्ट, Social Media, सोशल मीडिया