विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2023

चम्मच और कांटे से बना दिया खूबसूरत मोर, इस कलाकार की कलाकारी देख आप भी कहेंगे वाह

एक कलाकार की हैरतअंगेज कलाकारी का वीडियो इन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मेटल से बना एक बेहद कमाल का वीडियो देखा जा सकता है.

चम्मच और कांटे से बना दिया खूबसूरत मोर, इस कलाकार की कलाकारी देख आप भी कहेंगे वाह
चम्मच काटे से बना मोर.

कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जिनकी कलाकारी को देख न सिर्फ निहारने का मन करता है, बल्कि दिल हैरत और आश्चर्य से भी भर जाता है. ऐसी कलाकारी जिसे देख आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसे ही एक कलाकार का हैरतअंगेज वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आपको मेटल का बना एक मोर नजर आएगा, लेकिन इसे बनाने की पूरी सच्चाई जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

ट्विटर पर Massimo नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है. एक कलाकार अलग-अलग तरह के चम्मच से एक खूबसूरत मोर की आकृति बनाता है. अलग-अलग तरह के चम्मच को काट कर और उनका आकार बदल कर ये कलाकार इस मोर को तैयार करता है. इस मूर्तिकार का नाम मिशेल टी. कोस्टा है, जो ऐसी अप्रत्याशित चीजों से मूर्तियां बनाते हैं. वीडियो में कैप्शन देते हुए लिखा गया है कि, ‘यह चम्मच और कांटे से बना हुआ मोर है.'

तारीफ करते नहीं थक रहे नेटिजन्स

वीडियो को ट्विटर पर 40 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट कर इस कलाकार की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत दिलचस्प हैं. कोई इसे कचरा है बना कर फेंक देता है, तो कोई इससे गजब की कलाकारी करता है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सच्ची कलाकार की नजर. कुछ ऐसा देखना जो सामान्य से अद्भुत हो.' वहीं तीसरे ने लिखा 'स्पून मैन.' वहीं चौथे ने लिखा, 'ये कमाल है और बेहद खूबसूरत.'

ये भी देखें- पैपराजी ने कियारा-सिद्धार्थ से पूछा, "कैसा रही छुट्टियां" अभिनेत्री ने दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Beautiful Peacock Made From Spoon And Fork, Viral Video, चम्मच से बने मोर का वीडियो, Amazing Video, Trending Video, Viral Video News, ट्रेंडिंग वीडियो, वायरल वीडियो, Unique App, Peacock, Peacock Video, वायरल, ट्रेंडिंग वायरल वीडियो, आज का वायरल वीडियो, Beautiful, मोर, मोर का वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com