विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

होनहार कलाकार की अद्भुत कलाकारी, आपने प्रकृति को पहले कभी ऐसे नहीं समझा होगा

ये खूबसूरत कलाकृतियां देख ऐसा लगता है कि कलाकार ने प्रकृति को बेहद ही करीब से देखा और जाना है, इसी लिए तो उसने प्रकृति को जीवंत कर दिया है. अपनी कलाकारी से वैसी ही तस्वीर पेश की है, जैसा सच में आम तौर पर प्रकृति में होता है.

होनहार कलाकार की अद्भुत कलाकारी, आपने प्रकृति को पहले कभी ऐसे नहीं समझा होगा

सोशल मीडिया की दुनिया में वीडियोज के खजाने से कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिसे देख मन आनंद से भर जाता है और आंखों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो ट्विटर पर शेयर हुआ है जिसमें दिख रही अद्भुत कलाकारी किसी का भी दिल छू ले. ये खूबसूरत कलाकृतियां देख ऐसा लगता है कि कलाकार ने प्रकृति को बेहद ही करीब से देखा और जाना है, इसी लिए तो उसने प्रकृति को जीवंत कर दिया है. अपनी कलाकारी से वैसी ही तस्वीर पेश की है, जैसा सच में आम तौर पर प्रकृति में होता है.

खूबसूरत कलाकृतियां दिखाता वीडियो
वायरल वीडियो में बेहद खूबसूरत और जबरदस्त कलाकारी नजर आ रही है. प्रकृति की खूबसूरती को दिखाते इस वीडियो में कुछ कलाकृतियां नजर आ रही हैं. पेड़ की लकड़ी और छाल से बनाया छोटा सा आदमी जैसे किसी पेड़ पर बैठा चिड़ियां को फल खिला रहा हो. दूसरी कलाकृति को देख ऐसा लगता है जैसे कोई योद्धा चूहे की सवारी कर रहा हो. माइक्रो आर्ट के जरिए प्रकृति को सचित्र उतारने की कोशिश की गई है. वीडियो में दिखाया भी गया है कि कैसे इन कलाकृतियों को बनाने का आइडिया कलाकार को आया, दरअसल प्राकृतिक घटनाओं को देख कर ही उसने इन कलाकृतियों को बनाया है.

वीडियो पर 8 लाख से अधिक व्यूज
वीडियो को Figen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, इसे साढ़े 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही 45 हजार से अधिक लोगों ने इस पर लाइक किया है, वहीं 10 हजार से अधिक रिट्वीट्स आए हैं. ट्विटर पर यूजर्स ढेरों कमेंट कर इन कलाकृतियों की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, प्रकृति को समझना और उसका पालन करना ऐसा है जैसे ईश्वर की ओर हमारी यात्रा शुरू होती है. वहीं एक यूजर ने लिखा, बहुत ही खूबसूरत, मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Art Work Showing Nature, Art In Which A Man Feeds A Bird With Food, प्रकृति को दिखाती कलाकृतियों का वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com