BBL 2020 ST Vs MS: बिग बैश लीग (Big Bash League 2020) में सिडनी थंडर्स और मेलबर्न स्टार्स (Sydney Thunder Vs Melbourne Stars) के बीच मुकाबला खेला गया. एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 71 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिससे सिडनी ने यह मुकाबला आसानी से 75 रन से हरा दिया. एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 8 चौके और 5 धुआंधार छक्के जड़े. उन्होंने दो छक्के इतने लम्बे मारे कि बॉल स्टेडियम पार चली गई और बॉल गुम हो गई. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
29 दिसंबर को मनुका ओवल में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते सिडनी थंडर्स ने 219 रन बना डाले. उनकी तरफ से एलेक्स हेल्स ने 29 गेंद पर 71 रन की पारी खेली. उन्होंने हर गेंदबाज की खबर ली. उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर दी और स्कोर को 200 पार तक पहुंचा दिया.
देखें Video:
Alex Hales is in the MOOD!
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) December 29, 2020
The fastest fifty in @ThunderBBL history #BBL10 pic.twitter.com/Q1oS7AMxpf
Another lost ball!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 29, 2020
We'll be sending you an invoice @AlexHales1 #BBL10 pic.twitter.com/FirmhulCl1
एलेक्स हेल्स के अलावा कैलम फर्ग्यूसन ने भी 51 रन की पारी खेली. 219 रन बनाने के बाद सिडनी को टाइट गेंदबाजी करने की जरूरत थी. उनका यह काम किया क्रिस ग्रीन ने. उन्होंने 4 विकेट लिए. उनके अलावा क्रिस ट्रेमेन और तनवीर सांगा ने 2-2 विकेट लिए. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेलबर्न 144 ही बना सका.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं