BBL 2020 AS Vs PS: बिग बैश लीग (Big Bash League 2020) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और पर्थ स्कॉचर्स (Adelaide Strikers Vs Perth Scorchers) के बीच मुकाबला खेला गया. राशिद खान (Rashid Khan) के ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत एडिलेड (Adelaide Strikers) ने यह मुकाबला 71 रन से जीत लिया. राशिद खान (Rashid Khan) ने फील्डिंग में भी जलवा दिखाया. राशिद खान (Rashid Khan) ने लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) का हैरतअंगेज कैच लपका. शॉट इतना तेज था कि कैच करने के बाद उनके हाथ झनझना गए और दर्द के मारे वो हाथ झटकने लगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
166 रन का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉचर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. उनका कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. पर्थ की तरफ से सबसे ज्यादा लियाम लिविंगस्टोन ने 22 रन बनाए. 14 ओवर में पर्थ 7 विकेट खोकर 88 रन बनाए थे. पीटर सिडल की गेंद पर लियाम ने शॉट जड़ा. राशिद खान ने कैच पकड़ा और दर्द के मारे हाथ झटकने लगे.
देखें Video:
Shake it off, Rash!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 28, 2020
The man is a ball #BBL10 pic.twitter.com/OrQrh1q6R8
इस जीत के साथ ही एडिलेड स्ट्राइकर्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आ चुका है. 5 मैच खेलते हुए उन्होंने 3 जीते और दो में हार मिली. 13 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हो गए हैं. वहीं सिडनी सिक्सर्स 12 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पर है और सिडनी थंडर्स 11 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं