जनवरी का महीना खत्म होने को है लेकिन उत्तर भारत में ठंड खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बर्फबारी जारी है. बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लेकिन बर्फबारी और उससे होने वाली असुविधा एक दूल्हे और उसकी बारात के हौसले को डिगा नहीं पाए. रास्ते में बर्फ जम जाने से बारात के लिए अपनी मंजिल तक पहुंचना आसान नहीं था. उत्तराखंड के चमोली जिले के बिजरा गांव का एक दूल्हा बारात समेत 4 किलोमीटर बर्फ में चलकर दुल्हन के दरवाजे तक पहुंचा. बर्फबारी में चलकर बारात लुंतारा गांव पहुंची जहां विवाह संपन्न हुआ.
हाथ में तलवार लेकर दुल्हन ने निकाली अपनी बारात, घोड़ी लेकर पहुंची दूल्हे के घर और जमकर किया डांस
Uttarakhand: A groom travelled four km on foot to reach the bride's home in Bijra village in Chamoli district as roads were closed due to heavy snowfall in the region. pic.twitter.com/sS9pjqdZLL
— ANI (@ANI) January 29, 2020
बर्फ से खुद को बचाने के लिए दूल्हे ने हाथ में छतरी थामी हुई थी और उसके पीछे-पीछे बारात चल रही थी. बता दें कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से शादी ब्याह के सीजन पर भी असर पड़ा है. पिछले हफ्ते कश्मीर में भारी बर्फबारी से एक जवान अपनी शादी में ही पहुंच नहीं पाया था. हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले एक जवान की शादी थी.
बारात सुनील का इंतजार कर रही थी. सुनील समय से अपनी बारात के लिए नहीं पहुंच सके थे. इसके बाद शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं