विज्ञापन
This Article is From May 19, 2015

ट्विटर पर आए अमेरिकी प्रेजिडेंट ओबामा, क्लिंटन को कुछ यूं जवाब दिया

ट्विटर पर आए अमेरिकी प्रेजिडेंट ओबामा, क्लिंटन को कुछ यूं जवाब दिया
नई दिल्ली: ...तो अब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी अब ट्विटर पर अपना अकाउंट बना लिया है। उनका ट्विटर हैंडल है @POTUS(प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स)। उनके अकाउंट बनाने के 24 मिनट के भीतर ही एक लाख से अधिक फॉलोअर बन गए थे। य़ह खबर लिखे जाने तक 15 लाख 90 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं और इनका बढ़ना लगातार जारी है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ओबामा की यह अकाउंट बनने के कुछ ही देर बाद हल्की फुल्की बातचीत हुई। तस्वीर में पढ़ें-


वैसे उनका 2007 से @BarackObama हैंडल से ट्विटर अकाउंट है, जिसमें वह बो (BO) के नाम से ट्वीट करते रहे हैं। इसे उनके कर्मचारी चलाते हैं। उनका पहला ट्वीट है- हलो, ट्विटर! मैं बराक। सचमुच! छह साल हो गए और आखिरकार मुझे मेरा खुद का ट्विटर अकाउंट मिल गया गया है।

ओबामा छह साल से अमेरिका के राष्ट्रपति हैं और अब जाकर उन्होंने अपना अकाउंट बनाया है। अपने प्रोफाइल में इंट्रो में उन्होंने लिखा है कि वह एक पिता, एक पति और अमेरिका के 44वां राष्ट्रपति हैं।

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि ओबामा इस ट्विटर अकाउंट से अमेरिकी लोगों से सीधे संपर्क किया करेंगे। वैसे यह ट्विटर अकाउंट उनके बाद उनके उत्तराधिकारी को मिल जाएगा।

इसे सोशल मीडिया पर माइक्रोसाइट ट्विटर की पावरफुल मौजूदगी ही कहा जाएगा कि बड़े नेता भी देर सबेर ही सही लेकिन इससे जुड़ रहे हैं। ध्यान दिला दें कि कुछ ही रोज पहले राहुल गांधी और काफी लंबे समय से हमारे पीएम मोदी ट्विटर से जुड़े हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ट्विटर पर बराक ओबामा, Barack Obama, US President Barack Obama, Barack Obama On Twitter, Obama On Twitter, @POTUS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com