विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2016

बांग्लादेश के चिड़ियाघर में शेर-शेरनी की शादी, 'दिल' के आकार का बनाया मीट का केक

बांग्लादेश के चिड़ियाघर में शेर-शेरनी की शादी, 'दिल' के आकार का बनाया मीट का केक
चिटगांव: बांग्लादेश में एक चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने शेर-शेरनी की शादी के लिए दिल के आकार का मांस का केक बनाया. इसका लक्ष्य ज्यादा संख्या में दर्शकों को आकषिर्त करना तथा प्राणी जोड़ों को प्रजनन करने के लिए बेहतर वातावरण मुहैया कराना है.

चिटगांव स्थित चिड़ियाघर में बुधवार को शेरनी नोवा और शेर नभ के रिसेप्शन में करीब 400 अतिथियों ने हिस्सा लिया.चटगांव जिले के सरकारी प्रशासक मिसबाह उद्दीन ने कहा, "यह कुछ अलग सा समारोह था. हमने शेर-शेरनी के मिलन का स्वागत करने के लिए रंग-बिरंगी साज-सज्जा के साथ प्राणी उद्यान को उत्सव वाला लुक देने का प्रयास किया."

उद्दीन ने कहा, "रंगपुर प्राणी उद्यान से हम बादशाह नामक शेर को लेकर आए, उसे यहां नभ नाम दिया. इसका लक्ष्य उसे यहां लाकर नोवा के साथ रखना और दोनों को प्रजनन के लिए प्रोत्साहित करना है."

प्राणी उद्यान के डिप्टी क्यूरेटर मंजूर मुर्सीद ने कहा कि दोनों के विवाह से पहले भी स्कूली बच्चों को पार्टी दी गई, उसमें छोटा सा कंसर्ट भी आयोजित किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शेर-शेरनी की शादी, बांग्लादेशी चिड़ियाघर, डिप्टी क्यूरेटर मंजूर मुर्सीद, मिसबाह उद्दीन, नोवा और नभ, चिटगांव जू, चिटगांव चिड़िया, Nova And Nabha, Chittagong Zoo, Mesbah Uddin, Monjur Morshed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com