विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2019

फोटोशूट करा रही थी मॉडल, पीछे से भागता हुआ आया सूअर और ऐसे किया हमला, देखें VIDEO

बहमास (Bahamas) में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. फिटनेस मॉडल मिशेल लेविस पिग आईलैंड में फोटोशूट कराने पहुंची थी. लेकिन सूअर ने उन्हें काट लिया.

फोटोशूट करा रही थी मॉडल, पीछे से भागता हुआ आया सूअर और ऐसे किया हमला, देखें VIDEO
मिशेल लेविस का वीडियो हुआ वायरल

बहमास (Bahamas) में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. फिटनेस मॉडल मिशेल लेविस पिग आईलैंड में फोटोशूट कराने पहुंची थीं. फोटोशूट कराते समय ऐसा हादसा हुआ जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. एक सूअर आया और उसने मिशेल लेविस को काट लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जो मिशेल ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

McDonald's के अंदर डिब्बे में चूहा लेकर गया शख्स, जैसे ही छोड़ा तो मच गई भगदड़, देखें VIDEO

वेनेजुएला की 32 वर्षीय फिटनेस मॉडल बिकनी पहनकर खूबसूरत आईलैंड में पोज दे रही थीं. वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन अब उनका एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. मिशेल पोज दे रही थीं, उसी वक्त कुछ सूअर आ गए और मॉडल के पीछे पड़ गए. क्लिप में सुना जा सकता है कि वो स्पैनिश में कह रही हैं- 'मुझे काट लिया है.'

Pulwama Attack: वीरेंद्र सहवाग ने गुस्से में आतंकियों को कहा- सुधर जाओ वरना सुधार देंगे, शहीदों को ऐसे दी श्रद्धांजलि

देखें VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Michelle Lewin (@michelle_lewin) on

 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो के 50 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा- 'अरे नहीं, मैं रॉयल कैरेबियन क्रूज से यहीं जा रहा हूं और ऐसा ही पोज देने वाला था. लेकिन अब नहीं करूंगा.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'हे भगवान, ये कितना फनी है.' यूएसए टुडे (USA Today) से बात करते हुए मिशेल के पति ने कहा- काटने के बाद वो नॉर्मल थीं. उसे मेडिकल की जरूरत नहीं पड़ी. उसे हल्के से काटा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: