
Watch Video: चोरी के मकसद से घर में घुसा था चोर, हुआ ऐसा हाल कि पैरों तले खिसक गई जमीन
इंटरनेट की दुनिया बड़ी अजीब है, यहां कब, कहां और कैसे किसका वीडियो वायरल हो जाए कह नहीं सकते. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें घर में चोरी करने घुसे चोर का दांव उसी पर उल्टा पड़ता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख नेटिजन्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है.
यह भी पढ़ें
इस लड़की ने पुष्पा के गाने ‘ऊ अंटावा’ पर सड़क पर किया ताबड़तोड़ डांस, देखने वालों की यूं लग गई भीड़
70 साल की दादी ने हरिद्वार में पुल से लगा दी छलांग, फिर तैरकर पहुंची किनारे, देखकर लोगों को नहीं हो रहा यकीन
भालुओं ने झूला झूलने के लिए खूब की शैतानी, 9 लाख बार देखा गया Video, देखकर आप भी कहेंगे So Cute
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चोर चोरी के इरादे से घर में घुसने की कोशिश करता नजर आ रहा है, लेकिन आगे जो होता है उसे देख आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में सबसे पहले एक चोर घर की छत पर चढ़ने की कोशिश करता दिखाई देता है. इससे पहले कि वो चोर घर की छत पर चढ़ पाता, इतने में अंदर से एक डॉगी आ जाता है. डॉगी से खुद को बचाने के लिए डॉग जैसे ही उतरने की कोशिश करता है कि वहीं पीछे से दूसरा डॉग उसे घेर लेता है. इस दौरान चोर खिड़की की सहारे बीच मे फंसा नजर आता है. इस सीन पर एक मशहूर कहावत सटीक बैठती है कि आसमान से टपके खजूर पर अटके.
Watch Video: मॉडर्न टेक्नोलॉजी का कमाल, देखते ही देखते खड़ा कर दिया दो मंजिला घर
सोशल मीडिया प्लटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'gieddee' नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
देखें वीडियो- करण जौहर की बर्थडे पार्टी में आमिर खान-किरण राव समेत ये सेलेब्रिटी आए नजर