पिछले कुछ महीनों में, शेडेड एक्वेरियम (Shedd Aquarium) में पेंगुइन के वीडियो कई लोगों की खुशी का स्रोत रहा है. शेडेड एक्वेरियम (Shedd Aquarium) ने बेबी पेंगुइन्स (Baby Penguins) के कई वीडियो शेयर किए, जिनको खूब पसंद किया गया. अब उन्होंने बच्चों के पहली बार स्विमिंग (Baby Penguin First Swim) करने का वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. पहली बार पानी में बच्चों को स्विमिंग करता देख काफी खुश है और इस वीडियो को सबसे शानदार बता रहे हैं.
20 अगस्त को फेसबुक और ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, वीडियो में पहली बार पानी में तैरते हुए छोटे-छोटे पेंगुइन के बच्चों को दिखाया गया है.
वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चार पेंगुइन छप-छप करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पहली बार पानी में स्विमिंग की. तैराना कैसे सीखना है, इन मैगेलैनिक पेंगुइन के लिए एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है. पानी में जाते ही वो घुल मिल गए. उन्होंने अपने पंखों को खोला और तैरना शुरू कर दिया. वो जल्दी ही बाकी पेंगुइन के साथ शामिल हो जाएंगे.'
देखें Video:
इस वीडियो को 20 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 59 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1.6 हजार शेयर्स और 6 हजार से ज्यादा रिएक्शन्स आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
एक यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो को देखकर मजा आ गया, वाकई शानदार तरीके से तैर रहे हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'पेंगुइन को देखकर काफी अच्छा लगता है. जिस तरह वो तैर रहे हैं, देखकर मजा आ गया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं