भोपाल:
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर का महिलाओं के पहनावे पर दिया बयान विवादों में घिर गया है। बाबूलाल गौर ने भोपाल में एक पुलिस स्टेशन के उद्घाटन के दौरान कहा था कि चेन्नई में महिलाओें के खिलाफ जुर्म इसलिए कम है, क्योंकि वहां की महिलाएं ठीक कपड़े पहनती हैं।
वहीं कांग्रेस ने गृहमंत्री के बयान का विरोध किया है। उनका कहना है कि एक तरफ मध्य प्रदेश की सरकार महिलाओं के खिलाफ जुर्म कम करने में नाकाम रही है, वहीं गृहमंत्री का ऐसा बयान दे रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल गौर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं