Makuta VFX द्वारा अपलोड किए गए यूट्यूब वीडियो से एक स्क्रीनशॉट
मल्टीलिंगुअल मल्टीकरोड़ फिल्म 'बाहुबली' तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और फ्रेंच में डब होकर रिलीज़ हुई थी और तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, लोगों के दिलोदिमाग पर भी छा गई थी। 10 जून 2015 को रिलीज हुई इस फिल्म को आज यानी 31 अगस्त को 51 दिन पूरे हो गए हैं।
इस फिल्म को विजुअल इफेक्ट्स देने वाली कंपनी मकुता वीएफएक्स (Makuta VFX) ने यूट्यूब पर वीड़ियो अपलोड किया है जिसमें दिखाया गया कि किस तरह से इस शानदार बन पड़ी फिल्म को जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स दिए गए; कैसे कब क्या हुआ और कैसे कब क्या आपने देखा..।
वीडियो में सांस रोक कर रख देने वाले दृश्यों के पीछे की 'विजुअल हकीकत' दिखाई गई है.. यह देखना भी उतना ही शानदार अनुभव लग रहा है जितना कि फिल्म देखना..
इस फिल्म को विजुअल इफेक्ट्स देने वाली कंपनी मकुता वीएफएक्स (Makuta VFX) ने यूट्यूब पर वीड़ियो अपलोड किया है जिसमें दिखाया गया कि किस तरह से इस शानदार बन पड़ी फिल्म को जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स दिए गए; कैसे कब क्या हुआ और कैसे कब क्या आपने देखा..।
29 अगस्त 2015 को अपलोड किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक भले ही सवा लाख लोगों ने देखा हो.. लेकिन यह तेजी से वायरल हो रहा है।
Makuta VFX द्वारा अपलोड किए गए यूट्यूब वीडियो से एक स्क्रीनशॉट
वीडियो में सांस रोक कर रख देने वाले दृश्यों के पीछे की 'विजुअल हकीकत' दिखाई गई है.. यह देखना भी उतना ही शानदार अनुभव लग रहा है जितना कि फिल्म देखना..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं