बेंगलुरु का अपना एक खुद का सोशल मीडिया ट्रेंड है. "पीक बेंगलुरु मोमेंट" नाम के इस ट्रेंड में हर दिन कोई ना कोई बेंगलुरुवासी अजीबोगरीब घटनाओं और इनोवेशन्स की तस्वीरें शेयर करता रहता है. भारत की आईटी राजधानी में होने वाले "पीक बेंगलुरु" मोमेंट की कई कहानियां इंटरनेट पर आपको मिल जाएंगी. यह शहर अपनी हलचल भरी संस्कृति के लिए भी जाना जाता है, जो ऑनलाइन शेयर की गई कई तस्वीरों और वीडियो में नजर आता है.
अब, बेंगलुरु में एक ऑटोमैटिक पानी पूरी वेंडिंग मशीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. भले ही इस तरह के कियोस्क और वेंडिंग मशीनें बेंगलुरु में आम हैं, लेकिन स्टैंड अपने अनोखे नाम की वजह से ऑनलाइन वायरल हो गया. वायरल पोस्ट के अनुसार, यह अनोखी मशीन HSR लेआउट में स्थित है.
ऐसे परोसा जाता है पानी पुरी
व्हाट द फ्लेवर्स नाम से चल रहे इस स्टॉल में एक कर्मचारी होता है जो पूरी की एक प्लेट तैयार करता है और उसे ग्राहकों को परोसता है. फिर वे स्ट्रक्चर से जुड़ी पाइप का इस्तेमाल करके इमली के पानी के बीच सेलेक्ट कर सकते हैं. खास बात यह है कि वेंडिंग मशीन में सेंसर और पाइप लगे हैं, ताकि यह पहचान सके कि स्नैक को इसके नीचे रखा गया है या नहीं और स्वाद से भरपूर पानी को उचित तरीके से डाल सके.
HSR is living in 2050 @peakbengaluru pic.twitter.com/XzYpxoGWrX
— Benedict (@benedictgershom) July 14, 2024
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "एचएसआर 2050 में रह रहा है." शेयर किए जाने के बाद से, इस पोस्ट को एक लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "कुछ साल पहले गुजरात में शुरू हुआ." एक अन्य ने लिखा, "रेस्ट ऑफ बैंगलोर 1896." एक व्यक्ति ने पूछा "तो वह पानी पूरी का लिक्विड जो ओवरफ्लो होता है...क्या उसे रिसाइकिल किया जाता है या बहा दिया जाता है?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं