मौजूदा दौर में गाना-बजाना और डांस सिर्फ शौक ही नहीं, बल्कि एक प्रोफेशन के तरह भी देखा जाता है. अक्सर कई माता-पिता अपने बच्चों को गायकी सीखने, कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने या फिर डांस के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था. कई बार परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी आने की वजह से भी लोग अपने शौक को पेशा के तौर पर आगे नहीं बढ़ा पाते. वहीं कुछ लोग जीवन के तमाम संघर्षों के बीच भी अपने शौक के लिए समय निकाल ही लेते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गाने के शौकीन एक ऑटो रिक्शा चालक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ऑटो चालक की बिंदास गायकी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर गाना गाने वाले ऑटो चालक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. नेटिजन्स को ऑटो ड्राइवर के बिंदास गायिकी का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वायरल वीडियो की शुरुआत में कार ड्राइव कर रहे एक शख्स के समानांतर में एक ऑटो दिखाई देता है. कार चला रहा व्यक्ति ऑटो ड्राइवर से गाना गाने की गुजारिश करता है. रिकॉर्डिंग से थोड़ा हिचकिचाने के बाद ऑटो चालक बिंदास अंदाज में गाना गाने लगता है. ऑटो चालक की शानदार गायकी से कार में बैठा शख्स खुश हो जाता है. इसी तरह वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी खुश हो रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
'एक नंबर अंकल जी'
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 13 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 57 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है. इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को भी मिल रही है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है, वरना आदमी यूं हीं जबरदस्ती जिंदा है." दूसरे यूजर ने लिखा "एक नंबर अंकल जी." तीसरे यूजर ने लिखा,"शौक नहीं छूटना चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं है, बस परिवार की जिम्मेदारी की वजह से शौक छोड़ना पड़ता है."
ये भी देखें:- बर्फ में स्नोफॉल का मजा बना सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं