विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2017

ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों ने कहा, दिल्ली और मुंबई से अधिक शांतिपूर्ण है कश्मीर

ऑस्ट्रेलिया के पर्यटकों के समूह ने अपनी सरकार से नकारात्मक यात्रा परामर्श को वापस लेने की मांग की

ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों ने कहा, दिल्ली और मुंबई से अधिक शांतिपूर्ण है कश्मीर
प्रतीकात्मक फोटो.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार के पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की नकारात्मक छवि को बदलने के प्रयास कारगर साबित हो रहे है, ऑस्ट्रेलिया के पर्यटकों के एक समूह ने अपने देश से कश्मीर घाटी के लिए नकारात्मक यात्रा परामर्श हटाने की मांग की है.

इन पर्यटकों ने कहा है कि कश्मीरी बेहद गर्मजोशी दिखाने वाले और सर्वाधिक मेहमाननवाज होते हैं.

यह भी पढ़ें : श्रीनगर में पर्यटकों के लिए डल झील के किनारे गूंजेंगे अदनान सामी के स्वर

13 पर्यटकों के समूह का नेतृत्व कर रहे गैरी वियरे ने यहां कहा, ‘‘अगर कश्मीर पर यात्रा परामर्श है तो मुंबई या दिल्ली की यात्रा के लिए कोई यात्रा परामर्श क्यों नहीं है. कश्मीर अधिक शांतिपूर्ण है क्योंकि यहां स्थानीय लोग बेहद गर्मजोश और सर्वाधिक मेहमाननवाज हैं. हम महसूस करते हैं कि हम बिना किसी मुद्दे के अपने ही स्थान पर यात्रा कर रहे हों.’’

VIDEO : महबूबा से तीखे सवाल

वियरे ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका देश कश्मीर पर यात्रा परामर्श को हटाए. वियरे जाने-माने एडवेंचरर और कई पुस्तकों के लेखक हैं.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com