विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2023

क्रिसमस ट्री के नीचे छिपा बैठा था दुनिया का दूसरा सबसे अधिक जहरीला सांप, देख घरवालों के उड़े होश

गॉडफ्रे के अनुसार, इस्टर्न ब्राउन स्नेक दुनिया के दूसरे सबसे जहरीले सांपों में से एक हैं. ये पूरे पूर्वी और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

क्रिसमस ट्री के नीचे छिपा बैठा था दुनिया का दूसरा सबसे अधिक जहरीला सांप, देख घरवालों के उड़े होश
क्रिसमय ट्री के नीचे छिपा बैठा था सांप, वीडियो आया सामने.

ऑस्ट्रेलिया में एक परिवार उस समय सहम उठा, जब बीते शुक्रवार को उनके छोटे बच्चे को घर में बनाए क्रिसमस ट्री के नीचे एक जहरीला सांप रेंगता दिखा. न्यूजवीक के अनुसार, क्वींसलैंड में सांप पकड़ने वाले ड्रू गॉडफ्रे को लड़के की मां ने फोन किया कि, उनके घर के लिविंग रूम में एक भूरे रंग का सांप घूम रहा है. गॉडफ्रे के अनुसार, इस्टर्न ब्राउन स्नेक दुनिया के दूसरे सबसे जहरीले सांपों में से एक हैं. ये पूरे पूर्वी और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप (eastern brown snake)

हर्वे बे स्नेक कैचर्स के ड्रू गॉडफ्रे ने अपने यूट्यूब पेज पर घटना का फुटेज शेयर किया. उन्होंने आउटलेट को बताया कि, यह पृथ्वी पर दूसरी सबसे जहरीले सांपों की जगह है. यह वह प्रजाति है, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी अन्य सांप की तुलना में सबसे अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार है. अगर कोई खासकर कोई बच्चा गलती से उस पर कदम रख देता, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि सांप उसे काट लेता.

यहां देखें वीडियो

सांप पकड़ने वाले ने पुष्टि की है कि, यह सांप लगभग 50 से 60 सेंटीमीटर लंबा था और वह अपनी किशोरावस्था में है. गॉडफ्रे का मानना है कि, ये सांप दरवाजे के नीचे से होकर घर में घुसा होगा, क्योंकि नीचे की तरफ एक गैप है. सांप दीवारों के पीछे रहना चाहते हैं, क्योंकि वे वहां सुरक्षित महसूस करते हैं और अगर उन्हें खतरा महसूस होता है, तो वे अक्सर कमरे के कोने की ओर चले जाते हैं. क्रिसमस ट्री एक कोने में था और ये सांप के लिए छिपने की सबसे सुरक्षित जगह थी.

खतरा महसूस होने पर ही काटता है ये सांप (snake found underneath christmas tree)

गॉडफ्रे ने आगे कहा कि, ये सांप आक्रामक नहीं होते हैं और केवल तभी काटते हैं जब उन्हें खतरा महसूस होता है. वे लड़ने के बजाए भागना पसंद करते हैं और यह बिना किसी कारण के नहीं काटते. जब तक कोई उन्हें छेड़ता नहीं, वो खतरा नहीं बनते. गॉडफ्रे ने ये भी बताया कि, ड्राई वेदर की वजह से इन दिनों सांपों की मिलने की घटनाएं बढ़ी हैं और उनके पास अधिक संख्या में कॉल आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com