Australia Vs Pakistan 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट (AUS vs PAK 1st Test) ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. इसके पहले दिन ही बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई. पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर मोहम्मद रिज्वान (Mohammad Rizwan) आउट हो गए. जब अंपायर ने नो बॉल के लिए फैसला थर्ड अंपायर की तरफ भेजा तो उन्होंने भी आउट करार दिया. उनके मुताबिक बॉल बिलकुल ठीक थी. कमिंस के पैर लाइन के अंदर था. लेकिन जब रीप्ले देखा गया तो लोग हैरान रह गए. लोग थर्ड अंपायर माइकल गॉफ (Michael Gough) की खूब आलोचना कर रहे हैं. लोग उनको चीटर बता रहे हैं.
Highway पर हुई तेंदुए की ऐसी जंग, जानवर ने किया अटैक तो तड़पकर भागने लगा... देखें VIDEO
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिज्वान (Mohammad Rizwan) शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. वो 37 रन बना चुके थे. कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर उन्होंने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल एज लेकर कीपर के पास चली गई और अंपायर ने आउट दे दिया. लेकिन अंपायर ने नो बॉल के लिए टीवी अंपायर से पूछा, उन्होंने बॉल को लीगल बताया और आउट करार दिया.
Ranu Mondal का इस तरह हुआ था मेकअप, आर्टिस्ट ने Video जारी कर बताई सच्चाई
देखें VIDEO:
It doesn't come any closer than that!
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 21, 2019
This was judged a legal delivery! #closematters@Gillette | #AUSvPAK pic.twitter.com/Dtl2fCo2if
इस फैसले के बाद ट्विटर पर भहस छिड़ गई और लोग अंपायर की खूब आलोचना करने लगे. क्रिकइंफो ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर फैन्स से पूछा कि ये नो बॉल है या नहीं. जिस पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए. एक यूजर ने लिखा, ''साफ-साफ देखा जा सकता है कि अंपायर ने चीटिंग की है. गेंदबाज का पैर क्रीज के अंदर नहीं था. टीवी अंपायर सबसे बड़ा चीटर निकला, इनको खुद ही अंपायरिंग छोड़ देनी चाहिए.''
एमएस धोनी की तरह इस कीपर ने दिया बल्लेबाज को चकमा, ऐसे उखाड़ दिया विकेट, देखें Video
रूल्स के मुताबिक, अगर गेंदबाज का पैर क्रीज के अंदर नहीं है तो अंपायर फैसला बल्लेबाज के हक में देता है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न ने कहा, ''अगर मैं पाकिस्तान की तरफ होता तो बहुत दुख होता. क्योंकि साफ देखा जा सकता है कि पैर क्रीज के बाहर है. इसे नो बॉल दिया जाना चाहिए. मुझे पाकिस्तान के लिए बहुत बुरा लग रहा है. मुझे लग रहा है इनके साथ ठगी हुई है.''
इस होटल के कमरे में रुकने के लिए चुकाने होंगे 66 रुपये, लेकिन बदले में करना होगा ये सब
Even though he's a fast bowler, @BrettLee_58 says nothing behind the line. #AUSvPAK @FoxCricket pic.twitter.com/wCcF21KN4N
— Adam Gilchrist (@gilly381) November 21, 2019
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा, ''ये साफ-साफ नो बॉल है. मुझे कमिंस का पैर लाइन के पीछे कहीं से भी नजर नहीं आ रहा है. कुछ इंच का फर्क है, लेकिन बॉल नो बॉल करार देनी चाहिए.''
MS Dhoni को ग्राउंड पर देख विराट कोहली का खिला चेहरा, पुरानी फोटो ट्वीट कर लिखा- 'पहचानो कौन?'
बता दें, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज को क्रीज पर नहीं टिकने दिया और वक्त-वक्त पर विकेट लेते चले गए. पाकिस्तान को 240 रन पर ऑलआउट कर दिया. मिशेल स्टार्क ने 4, जोश हैजलवुड ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 76 रन असद शफीक ने बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं