Australia Vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट (Aus Vs NZ 1st Test) पर्थ में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाए. मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर रोरी बर्न्स (Rory Burns) को बॉल फेंककर मारी, जो सीधे उनके हाथ पर लगी. जिस पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े डेविड वॉर्नर (David Warner) भड़क गए और साउदी को खूब खरी-खोटी सुनाई.
देखें Video:
बर्न्स ने सीधे शॉट खेला और टिम साउदी के हाथ में बॉल आ गई. उन्होंने स्टम्प्स की तरफ जोर से थ्रो मारा. बर्न्स वहीं पर खड़े थे. बॉल सीधे उनके हाथ पर लगी, जिस पर टिम हंस पड़े. इतना देख वॉर्नर गुस्सा हो गए और टिम से बात करने चले गए. दोनों के बीच इस तरह बात हुई...
पाक गेंदबाज की बाउंसर देख घबरा गया लंकाई बल्लेबाज, जमीन पर गिरा और... देखें Video
टिम साउदी: वो क्रीज के बाहर था.
वॉर्नर: बॉल उसके हाथ पर लगी है.
साउदी: वो विकेट के सामने आ गया.
वॉर्नर: तुम्हें इस जगह अच्छा व्यक्ति बनना था.
IND vs WI: अनुष्का शर्मा को देख विराट कोहली के चेहरे पर आई मुस्कान, फिर किया कुछ ऐसा, देखें Video
दोनों के बीच अंपायर अलीम दार और न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन आ गए और उनकी लड़ाई को शांत कराया. हालांकि कोलिन दि ग्रांडहोम की गेंद पर बर्न्स आउट हो गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं