
Andy Byron Kristin Cabot: Coldplay का कॉन्सर्ट, हजारों की भीड़ और रोमांच से भरा माहौल...लेकिन इस बार सुर्खियों में म्यूजिक नहीं, बल्कि एक 'किस कैम' मोमेंट आ गया, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. मामला Astronomer कंपनी के CEO एंडी बायरन और उनकी चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबॉट का है, जो Boston के Gillette Stadium में Coldplay के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक-दूसरे की बांहों में लिपटे कैमरे में कैद हो गए.
सीईओ का अफेयर वायरल (Astronomer CEO Andy Byron)
यह मोमेंट तब और वायरल हो गया जब Coldplay के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन की नजर इन दोनों पर पड़ी. उन्होंने मंच से ही मजाक में कहा, ओह देखो इन दोनों को...या तो इनका अफेयर है या फिर ये बहुत शरमीले हैं. इस लाइन पर भीड़ में ठहाके गूंज उठे, लेकिन सोशल मीडिया पर रिएक्शन कुछ और ही निकले. वीडियो तेजी से TikTok, Reddit और Twitter पर फैल गया. लोगों ने न केवल इस 'कोज़ी मोमेंट' (Astronomer CEO affair) पर हैरानी जताई, बल्कि एंडी की पत्नी के लिए सहानुभूति भी जताई.
Podczas koncertu zespołu Coldplay, "Kiss Cam" nieoczekiwanie stało się narzędziem do ujawnienia rzekomego romansu.
— MNFPL (@musicnewsfactpl) July 17, 2025
Kamera pokazała Andy'ego Byrona, dyrektora generalnego firmy Astronomer, w objęciach Kristin Cabot, szefowej działu HR. pic.twitter.com/HzhO2nXxo4
पर्सनल और प्रोफेशनल ज़िंदगी की खुली पोल (CEO viral concert moment)
किसी ने लिखा, बीवी के लिए बुरा लग रहा है, पर अच्छा हुआ कि दोनों एक्सपोज़ हो गए. एक और यूजर बोला, अगर अफेयर कर रहे थे, तो कॉन्सर्ट में क्यों आए? ये तो बेवकूफी है. जहां कुछ लोग इसे मज़ाकिया नजर से देख रहे हैं, वहीं कई लोग इस मुद्दे पर कॉर्पोरेट एथिक्स की भी बात करने लगे. प्रोफेशनल रिलेशनशिप और ऑफिस कल्चर पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्या ऑफिस में पर्सनल रिश्ते अब भी एक वर्जित विषय हैं?
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट चर्चा (Coldplay viral video)
इस पूरे मामले पर न ही Astronomer कंपनी और न ही एंडी बायरन ने कोई आधिकारिक बयान दिया है. वहीं, क्रिस्टिन कैबॉट की बात करें तो वह नवंबर 2024 से कंपनी में चीफ पीपल ऑफिसर हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, जब लोग और बिज़नेस स्ट्रैटेजी साथ चलें, तभी असली मैजिक होता है. शायद उन्होंने सोचा नहीं था कि ये 'मैजिक' इस तरह कैमरे में कैद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं