अमेरिकी अंतरिक्ष विज्ञानी स्कॉट केली एक साल के लिए अंतरिक्ष यात्रा पर हैं। वे पिछले 233 दिन से अंतरिक्ष में हैं। इस साल मार्च से ही केली अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर में समय बिता रहे हैं और वहां से उन्होंने धरती की कुछ शानदार तस्वीरें ली हैं।
अच्छी बात ये है कि केली के पास ट्विटर अकाउंट भी है और उन्होंने स्पेस सेंटर से ही कुछ शानदार तस्वीरें ट्वीट की हैं। जैसे दक्षिण भारत की यह तस्वीर उन्होंने ट्वीट की है, जिसमें रात के समय दक्षिण भारत के ऊपर रोशनी बेहद खूबसूरत लग रही है।
केली ने पेरिस आतंकी हमले के बाद फ्रांस की राजधानी की स्पेस से ली गई तस्वीर भी ट्वीट की है। इस आतंकी हमले में 129 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।
दोनों अंतरिक्ष विज्ञानी अगले साल बसंत ऋतु में धरती पर लौटेंगे और कजाकिस्तान में इनकी लैंडिंग होगी।
अच्छी बात ये है कि केली के पास ट्विटर अकाउंट भी है और उन्होंने स्पेस सेंटर से ही कुछ शानदार तस्वीरें ट्वीट की हैं। जैसे दक्षिण भारत की यह तस्वीर उन्होंने ट्वीट की है, जिसमें रात के समय दक्षिण भारत के ऊपर रोशनी बेहद खूबसूरत लग रही है।
Day 233. Once upon a #star over Southern India. #GoodNight from @space_station! #YearInSpace pic.twitter.com/ipT4AsDDir
— Scott Kelly (@StationCDRKelly) November 15, 2015
दिवाली की रात नासा द्वारा ली गई तस्वीर भले ही देखने वालों को फर्जी सी लगती हो, लेकिन यह तस्वीर बेहद खूबसूरत और असली भी है।केली ने पेरिस आतंकी हमले के बाद फ्रांस की राजधानी की स्पेस से ली गई तस्वीर भी ट्वीट की है। इस आतंकी हमले में 129 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।
Shocked & saddened by terrorist attacks on #Paris Standing with #France from @space_station. Our thoughts are w you. pic.twitter.com/LLR7jK6gFe
— Scott Kelly (@StationCDRKelly) November 14, 2015
51 वर्षीय स्कॉट केली एक साल के लिए स्पेस मिशन पर गए दो अंतरिक्ष विज्ञानियों में से एक हैं। उनके साथी रूस के मिखाइल कोर्नियेंको हैं। केली अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में 342 दिन तक रुकेंगे। यहां दुनियाभर के वैज्ञानिकों की टीम मेडिकल एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं कि लंबे समय तक स्पेस में रहने से मानव शरीर पर क्या फर्क पड़ता है।दोनों अंतरिक्ष विज्ञानी अगले साल बसंत ऋतु में धरती पर लौटेंगे और कजाकिस्तान में इनकी लैंडिंग होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी अंतरिक्ष विज्ञानी, स्कॉट केली, अंतरिक्ष यात्रा, अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर, धरती, तस्वीर, Astronaut, Tweets, Stunning Pic, South India, Space, Scott Kelly