असम पुलिस के फेक न्यूज को लेकर ट्विटर पर किए गए एक ट्वीट ने बहुत से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. गुरुवार को असम पुलिस ने रियल न्यूज और फेक न्यूज के बीच के फर्क को बताने के लिए एक बॉलीवुड मीम का सहारा लिया. असम के पुलिस विभाग ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' पर एक मीम बनाया. बता दें कि बाला फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक गंजे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो कि बाल उगाने के लिए तरह-तरह की तरकीबें इस्तेमाल करता है. ट्विटर पर शेयर किए गए मीम में असम पुलिस ने गंजे आयुष्मान खुराना के लिए न्यूज और विग पहने हुए आयुष्मान के लिए फेक न्यूज कैप्शन इस्तेमाल किया. मीम शेयर करते हुए पुलिस विभाग ने लिखा, "ये है फर्क! बेवकूफ मत बनिए." पुलिस ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और आयुष्मान खुराना को इस ट्वीट में टैग भी किया है. बता दें कि इस साल फिल्म फेयर पुरस्कार असम में आयोजित किए जाएंगे.
15 फुट ऊंचे पोल से गिरने के बाद भी डांस करती रहीं डांसर, देखें VIDEO
ये रहा असम पुलिस का ट्वीट:
Hair lies the difference!
— Assam Police (@assampolice) February 13, 2020
Don't be fooled. #KnowTheDifference@ayushmannk @filmfare #AmazonFilmfareAwards pic.twitter.com/FKOp1vJBeo
इस ट्वीट को बहुत से लोगों ने लाइक किया है और बहुत से कमेंट भी किए गए हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह ट्वीट आज के दिन का सबसे अच्छा ट्वीट है. जबकि एक अन्य ने लिखा काफी अच्छा मीम है. यह पहली बार नहीं है जब असम पुलिस ने अहम संदेश देने के लिए बॉलीवुड का सहारा लिया है. कुछ दिन पहले ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर असम पुलिस ने धमाल मूवी के जरिए संदेश दिया था.
— Tungkhungiya (@Supaatpha) February 13, 2020
Funny one pic.twitter.com/arts4FEmgu
— axom one (@Raaghu_axom) February 13, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं