विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2020

रियल और फेक न्यूज के फर्क को बताने के लिए असम पुलिस ने लिया मीम का सहारा, पसंद किया जा रहा ये ट्वीट...

असम पुलिस ने रियल न्यूज और फेक न्यूज के बीच के फर्क को बताने के लिए एक बॉलीवुड मीम का सहारा लिया.

रियल और फेक न्यूज के फर्क को बताने के लिए असम पुलिस ने लिया मीम का सहारा, पसंद किया जा रहा ये ट्वीट...
असम पुलिस ने फेक न्यूज को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए 'बाला' मूवी का ये मीम शेयर किया है.
नई दिल्ली:

असम पुलिस के फेक न्यूज को लेकर ट्विटर पर किए गए एक ट्वीट ने बहुत से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. गुरुवार को असम पुलिस ने रियल न्यूज और फेक न्यूज के बीच के फर्क को बताने के लिए एक बॉलीवुड मीम का सहारा लिया. असम के पुलिस विभाग ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' पर एक मीम बनाया. बता दें कि बाला फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक गंजे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो कि बाल उगाने के लिए तरह-तरह की तरकीबें इस्तेमाल करता है. ट्विटर पर शेयर किए गए मीम में असम पुलिस ने गंजे आयुष्मान खुराना के लिए न्यूज और विग पहने हुए आयुष्मान के लिए फेक न्यूज कैप्शन इस्तेमाल किया. मीम शेयर करते हुए पुलिस विभाग ने लिखा, "ये है फर्क! बेवकूफ मत बनिए." पुलिस ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और आयुष्मान खुराना को इस ट्वीट में टैग भी किया है. बता दें कि इस साल फिल्म फेयर पुरस्कार असम में आयोजित किए जाएंगे. 

15 फुट ऊंचे पोल से गिरने के बाद भी डांस करती रहीं डांसर, देखें VIDEO

ये रहा असम पुलिस का ट्वीट:

इस ट्वीट को बहुत से लोगों ने लाइक किया है और बहुत से कमेंट भी किए गए हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह ट्वीट आज के दिन का सबसे अच्छा ट्वीट है. जबकि एक अन्य ने लिखा काफी अच्छा मीम है. यह पहली बार नहीं है जब असम पुलिस ने अहम संदेश देने के लिए बॉलीवुड का सहारा लिया है. कुछ दिन पहले ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर असम पुलिस ने धमाल मूवी के जरिए संदेश दिया था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com