विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2023

62 साल की महिला ने रेशम के कपड़े पर बुन डाली पूरी श्रीमद्भगवद्गीता, देखें VIDEO

62 साल की एक महिला ने बचपन में कपड़ा बुनना सीखा था, लेकिन यही उनका जुनून बन गया. उन्होंने ऐसी चीज बुनकर तैयार की, जिसकी आज हर तरफ चर्चा हो रही है.

62 साल की महिला ने रेशम के कपड़े पर बुन डाली पूरी श्रीमद्भगवद्गीता, देखें VIDEO
महिला ने कपड़ों पर बुने डाले संस्कृत और अंग्रेज़ी में गीता के 700 श्लोक.

62 Year Old Woman Weaves Bhagavad Gita On Cloth: शौक ऐसी चीज है, जो इंसान से बड़ा से बड़ा काम करवा देती है. असम के जोरहाट में रहने वाली 62 साल की महिला हेमप्रभा ने बचपन में कपड़ा बुनना सीखा था, लेकिन वक्त के साथ-साथ उनका यही जुनून बन गया. उन्होंने ऐसी चीज बुनकर तैयार की, जिसकी आज हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्होंने रेशम के कपड़े पर भगवद् गीता के श्लोक बुनकर तैयार कर दिए, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

कपड़े पर रच दी गीता

emirateslovesindia and otherground.with.sai अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में हेमप्रभा हैंडलूम पर कपड़ा बुनते नजर आ रही हैं. कपड़े पर भगवद् गीता के श्लोक संस्कृत, इंग्लिश और असमिया भाषा में नजर आ रहे हैं. वीडियो में बताया गया है कि, बुनकर में हेमप्रभा कुछ ऐसा करना चाहती थीं, जो पहले किसी ने नहीं किया हो. उन्होंने 2 साल में 250 फीट लंबे कपड़े पर संस्कृत में भगवद् गीता तैयार की. इसके बाद उन्होंने असमिया और इंग्लिश में भी भगवद् गीता के श्लोक कपड़े पर बुन दिए. हालांकि, उन्हें इंग्लिश पढ़ना नहीं आता है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग

इस वीडियो को अब तक करीब 70 हजार लोगों ने लाइक कर चुके हैं और 25 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किए है. कमेंट्स करने वालों ने हेमप्रभा की तारीफ की है. एक यूजर ने कहा, उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए. एक अन्य यूजर ने कहा, उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com