विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2018

आसाराम का पुराना वीडियो वायरल, कहा था- तिहाड़ जेल में जाने की है इच्छा

Asaram Rape Case Verdict: आसाराम को नाबालिग से रेप का दोषी करार दिया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने तिहाड़ जेल जाने की इच्छा जताई थी.

आसाराम का पुराना वीडियो वायरल, कहा था- तिहाड़ जेल में जाने की है इच्छा
आसाराम का पुराना वीडियो हुआ वायरल.
Asaram Rape Case Verdict: आसाराम को नाबालिग से रेप का दोषी करार दिया गया है. आसाराम एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में क़रीब 5 साल से ज़्यादा वक़्त से जेल में बंद था. इस मामले में जोधपुर कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुनाया. इस मामले में आसाराम के साथ दो और लोगी को दोषी करार दिया गया है.

Live: नाबालिग से रेप केस मामले में जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को दोषी करार दिया

इस मामले में कुल पांच लोग आरोपी थें, जिनमें दो लोगों को बरी कर दिया गया है. आसाराम रेप केस में फैसला सुनाने के लिए कोर्ट जेल में ही लगा और वहीं फैसला सुनाया गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने तिहाड़ जेल जाने की इच्छा जताई थी.

आसाराम बापू के अलावा 6 और बाबा जिन पर लगे हैं गंभीर आरोप

ये वीडियो काफी पुराना है. जहां वो अनुयायियों से तिहाड़ जेल में जाने की इच्छा जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जैसे ही आसाराम को दोषी पाया गया तो सोशल मीडिया पर फिर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.  

नाबालिग से रेप, बच्चों की हत्या...आसाराम पर ये हैं 5 गंभीर आरोप

देखें वीडियो-



केस से जुड़ी बड़ी बातें-
-
2013 में 16 साल की अनुयायी से रेप का आरोप
- आसाराम 2013 से ही जेल में बंद 
- 9 गवाहों पर हमले हुए, 3 की मौत
- जोधपुर कोर्ट परिसर में एक गवाह को चाकू मारा गया
- पीड़ित परिवार का आरोप- जान से मारने की धमकियां मिल रहीं
- पुलिस और यहां तक की जज को भी धमकियां मिलीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com