
Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो अच्छे होते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम दंग हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर एक जगह रोटी लेने जाता है. जैसे ही बंदर रोटी को हाथ में पकड़ता है, ठीक उसी समय सांप निकल जाता है. बंदर एक दम डर जाता है और उछल जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं. कई यूज़र्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बंदर के साथ कुछ लोगों ने प्रैंक किया है. एक रोटी को एक नकली सांप के साथ बांध दिया जाता है. रोटी के चक्कर में बंदर जैसे ही उसे पकड़ता है तो अचानक सहम जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से गुस्से में हैं. एक यूज़र ने भड़कते हुए कहा- किसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कुछ भी हो, मगर इस तरह की हरकत बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसे 1 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं, वहीं इस वीडियो को 5 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
देखें वायरल वीडियो- चिड़ियाघर में मिले आरिफ और सारस, दोनों की दोस्ती देख वरुण गांधी ने ट्वीट कर की ये अपील
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं