विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2015

चीन में बना 'बहादुर मर्दों का पुल' : क्या आपमें इसे पार करने की हिम्मत है...?

चीन में बना 'बहादुर मर्दों का पुल' : क्या आपमें इसे पार करने की हिम्मत है...?
चीन में एक पुल है, जिसका नाम 'बहादुरों मर्दों का पुल' रखा गया है, और यह सचमुच उन लोगों के लिए हरगिज़ नहीं है, जिनका दिल या दिमाग कमज़ोर है...

'द हाओहान कियाओ' (The Haohan Qiao) या 'बहादुरों मर्दों का पुल' चीन के हुनान प्रांत में एक ऐसी खाई पर बनाया गया है, जिसकी 180 मीटर की गहराई वैसे ही दिल दहला देती है, लेकिन इस पुल को पार करने के लिए 'दिलेर' होना इसकी ऊंचाई की वजह से ज़रूरी नहीं है, बल्कि इसकी एक और विशेषता की वजह से ज़रूरी है... दरअसल, इस पुल का फर्श, जो 300 मीटर लम्बा है, पूरी तरह कांच का बना हुआ है...
 

माना जाता है कि पूरी तरह पारदर्शक कांच का बना यह पुल (drawbridge) दुनिया में अपनी तरह का पहला है, और इसे मूल रूप से लकड़ी का ही बनाया गया था, लेकिन पर्यटकों को एक नया रोमांच देने के उद्देश्य से इसके फर्श को बाद में कांच से बदल दिया गया...
 

पुल के निर्माण में मदद करने वाले एक कामगार ने Chinanews.com को बताया, "हमने यह पुल इस तरह बनाया है कि अगर पर्यटक इस पर कूदें भी, तो कुछ नहीं होगा, कोई गड़बड़ नहीं होगी... वैसे, इसका स्टील का ढांचा भी काफी मजबूत है, इसलिए अगर कांच टूट भी जाता है, तो उसके ऊपर चल रहे लोग नीचे नहीं गिरेंगे..."

शुक्रिया, दोस्त... यह जानकर बहुत तसल्ली हुई...



खैर, अब शैडो प्रोडक्शन (Shadow Production) द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में देखिए, कुल 11 लोगों की टीम ने इस 'बेहद डरावने' दिखने वाले कांच के पुल को नए सिरे से कैसे बनाया था...



Chinanews.com के अनुसार, पुल का फर्श बनाने के लिए इस्तेमाल की गई कांच की हर शीट 24 मिलीमीटर मोटी है, साधारण कांच की तुलना में 25 गुणा ज़्यादा शक्तिशाली है, और किसी भी तरह का झटका झेल पाने के लिए बेहद मजबूत (impact resistant) है...

सो, आप लोग इस पुल को देखें, और कमेंट के जरिये हमें बताएं, क्या आप लोग बिना डरे इसे पार करने की हिम्मत जुटा सकते हैं...?
 

Would you dare walk on this glass suspension bridge? This breathtaking 300-meter-long suspension bridge made entirely...

Posted by CCTVNews on Thursday, 24 September 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन में कांच का पुल, बहादुरों मर्दों का पुल, हाओहान कियाओ, हुनान प्रांत, Brave Men's Bridge, China Glass Bridge, Haohan Qiao, Hunan Province
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com